( आरोग्य सेतु अप्प के बार में जाने और डाउनलोड करने के लिए इस्पे क्लिक करे )
आइए समझते हैं वास्तव में LOCK DOWN क्या है?
Covid 19 Corona Virus कोरोनावायरस की इस महामारी ने एक ओर जहां तमाम शब्दों के अर्थ बदल दिए तो नए शब्दों को जन्म भी दे दिया है। जो सोशल डिस्टेंसिंग Social Distancing समाज के लिए अभिशाप समझी जाती थी, आज वही एकमात्र इलाज बन गई है। इसीलिए भारतीय मनीषियों ने यह घोषणा की कि इस चराचर जगत में कुछ भी महत्वहीन नहीं है ।
जनसुनवाई ऐप चलना सीखे
ऐसा ही एक शब्द लॉक डाउन LOCK DOWN है । दुनिया में यह अपने तरह का पहला अवसर है जब देशों की सरकारों ने बिना किसी सैन्य आपातकाल के इस विधि का प्रयोग किया हो । ऐसे तो इस पद्धति का प्रयोग सेनाएं आतंकी गतिविधियों को रोकने और उसे समाप्त करने के लिए क्या करती थी, लेकिन आज क्या अमेरिका, क्या चीन, क्या भारत, क्या पाकिस्तान, दुनिया के लगभग सभी देश लाकडाउन LOCK DOWN से अपने नागरिकों का जीवन बचा रहे हैं। भारत जैसे देश के लिए तो यह पहला ही अनुभव है और यह विश्व भर में पहला अवसर है कि जब 130 करोड़ आबादी के देश में एक साथ लाकडाउन Lock Down किया गया है ।
जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कैसे होगा registration , Beneficiary Status और List
Lock Down क्या होता हैं ?
लॉक डाउन Lock Down , कर्फ्यू Curfew जैसे ही होता है लेकिन कर्फ्यू Curfew नहीं होता है क्योकि लॉक डाउन Lock Down में , सरकार के आवाहन पर नागरिक स्वेक्छा से , लोगो के जीवन को खतरे से बचाने के लिए , घरों में स्वयं को अपने परिवार सहित बंद कर लेता है और सरकार उनके जीवन की दैनिक व मूलभूत जरूरतों को उनके घर पर ही मुहैया कराती है I
यदि लॉक डाउन Lock Down , लोगों की लापरवाही से सफल नहीं होता और लोग बेवजह घरों से बाहर घूमते हैं जिससे सभी के जीवन पर खतरा बरकरार रहता है I तब ऐसी स्थिति में सरकार के पास लॉक डाउन को कर्फ्यू में बदलने के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता I कर्फ्यू में लोगों को पुलिस द्वारा बलपूर्वक घरों में रखा जाता है I अतः नागरिकों को लॉक डाउन में सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए I
UP Online FIR
Lock Down में जनता क्या करें ?
Lock Down लॉक डाउन के समय जनता अपने घरों में रहे और परिवार के साथ स्वस्थ और प्रसन्न में समय बिताएं I Lock Down लॉक डाउन के समय आवश्यक और इमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं होती I
परिवार के किसी सदस्य का जीवन बचाने के लिए यदि जरूरी हो तो परिवार का कोई एक सदस्य घर से बाहर जाए और सरकारी कर्मचारी उसके परिवार की जीवन रक्षा हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं वह सहयोग उपलब्ध कराते हैं I
हैसियत प्रमाण पत्र | चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
किसी प्रकार की इमरजेंसी Emergency में ; सरकार के द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबरों HelpLine No. पर Call करें सरकार इन सेवाओं को आपके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करती है I
किसी भी परिस्थिति में धैर्य ना खोए, आपके तथा आपके परिवार के जीवन की रक्षा में सरकार सभी आवश्यक कदम उठाने को तत्पर है I
जेल Online eMulakat pass जाने कैसे बनेगा
EMERGENCY सेवाएं क्या है ?
Lock Down में सरकार ने निम्नलिखित सेवाओं को इमरजेंसी सेवाएं घोषित किया है :-
- चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं जैसे अस्पताल, दवाएं अन्य I
- सुरक्षा, सेवाएं जैसे पुलिस और प्रशासन I
- स्वच्छता सेवाएं जैसे सफाई कर्मी मोहल्ले व गांव के लिए I
- सूचना सेवाएं जैसे मोबाइल इंटरनेट अखबार टीवी व अन्य
- बैंकिंग और एटीएम
- राशन ,सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप और गैस सिलेंडर
- अन्य आवश्यक सेवा जिसे सरकार इमरजेंसी सेवा घोषित करें I
- इन सेवाओं से जुड़े व्यक्ति/वाहन अपने – अपने कार्यस्थल तक आ जा सकते हैं I
- आम जनता के लिए यह सारी सेवाएं सरकार द्वारा उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था है I
Lock Down क्या चीजें बंद है ?
- बेवजह घरों से बाहर निकलना I
- घरों के बाहर एक – दूसरे से मिलना जुलना I
- दूसरे के घरों में जाना I
- पार्कों , पब्लिक प्लेस पर जाना I
- स्कूल , कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं अन्य सभी शिक्षण संस्थाएं I
- पान, गुटखा, शराब व अन्य नशे की दुकानें I
- रेस्टोरेंट्स ढाबे व अन्य खान पान की दुकानI
- घरों के बाहर भीड़ इकट्ठा करना I
- धार्मिक संस्थाएं जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, मठ, आश्रम, मदरसे आदि I
- समाजिक कार्य जैसे शादी – विवाह बर्थडे पार्टी , सामूहिक कीर्तन , भजन , नमाज, तकरीर , लंगर, भंडारा आदि का आयोजन I
Online सम्पत्ति पंजीकरण
Lock Down क्या चीजें खुली है ?
- राशन , सब्जी, दूध व फल की दुकाने I
- अस्पताल और दवा की दुकानें I
- पेट्रोल पंप और गैस सिलेंडर की दुकानें I
- एंबुलेंस और पुलिस व प्रशासनिक सेवाएं I
- सर्वजनिक सरकारी राशन वितरण की दुकानें I
- बैंक और एटीएम
- अखबार और पत्रिकाएं I
- अन्य जीवन उपयोगी सेवाएं के साथ जुड़े संस्थान जैसे जलकल, बिजली विभाग I
- नगर निगम , नगर पालिका I
- कृषि कार्य करना और कृषि कार्य से जुड़े वाहनों की आवाजाही I
- पशुओं के चारे की दुकाने I
कैसे लोगों के घरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है ?
सरकारी वाहनों द्वारा :-
शहर के सभी मोहल्लों और घरो तक I
गांव के सभी घरों तकI
राशन वितरण करने वाले सरकारी दुकानों द्वारा I
शहर में और गांव में ऑनलाइन(online) वस्तुओं का वितरण करने वाली कंपनियों द्वारा I
शहर में ठेलों को सब्जी बेचने की छूट दी गई है I
राशन की कमि या खत्म होने पर जिला अधिकारी या 112 नंबर पर संपर्क करें I
क्या समस्या हो रही है ?
अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?
घर में राशन खत्म हो I
घर में कोई बीमार हो जाए I
घर में कोई अपराध कर रहा हो I
धर के पशुओं का चारा खत्म हो I
क्या समाधान है ?
प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर सूचित करें I
शहर में मोहल्ले के पार्षद और गांव के ग्राम प्रधान को सूचित करें
I
कैसे बनवाए बांध/नहर अपने गांव में
Lock Down में कैसे स्वयं को व्यस्त रखे?
- दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें जो आपको स्वस्थ रखेगी I
- परिवार के साथ आपस में बातें करें I
- बच्चों के साथ घर में खेलें, पढ़ें और ज्ञानवर्धक बातें बताएं I
- अखबार टीवी और मोबाइल का सदुपयोग करें , देश विदेश और जिले की गतिविधियों से अवगत I
- घर के कामकाज मिलकर निपटाए I
- घरों में रहकर गृहउद्योग गतिविधियां करें
- साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें I
- घर के पशुओं की सेवा करें और उनकी सफा – सफाई का ध्यान रखें I
- घर पर रहकर अपने धार्मिक कार्यों को संपन्न करें I
- घर के प्रत्येक सदस्य का उत्साह बनाए , यह आपका सर्वोपरि कर्तव्य है I
- बच्चों पर ध्यान दें कि कहीं वह अनजाने में आस पड़ोस में लापरवाही से ना धूमे I
इन विषयो पर भी पढ़े :
- जैविक खेती (Organic Farming) में कृमि कम्पोजिट (Vermi Composite) की मुख्य भूमिका व लाभ
- सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या Hospital में दवा उपलब्ध ना हो तो शिकायत कैसे करें ?