प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कैसे होगा :-
- Registration फॉर्म भरने की पूरी जानकारी
- Beneficiary Status / लाभार्थी इस्थिति की जानकारी
- कैसे मिलेगी ग्राम के सम्मानित किसानों की सूचि (list)
- प्रधानमंत्री किसान सहायता केंद्र / PM-Kisan Helpline No.
(यूपी में लेखपाल कैसे बने )
1. प्रधान मंत्री किसान सम्म्मान निधि मे कैसे करे रजिस्ट्रेशन :-
इसके लिए आप को https://www.pmkisan.gov.in पे जाना होता है ,
यह लिंक डालते ही PM Kisan Samman Nidhi की साइट अथवा पेज खुल जाएगी ,
इसके बाद आप को Farmers Corner पे जाना है
इस पर *click करते ही एक लिस्ट खुलेगी जिसमे NEW FARMER REGISTRATION का ऑप्शन (Option ) आ जायेगा I
उसे खोलते ही NEW FARMER REGISTRATION FORM का पेज खुलेगा वहा पर दिए गए Options को आप को मांगी गई सूचनाओं को भरना होगा जैसे अपने जिसपे 2 ऑप्शन आएंगे जैसे
आधार कार्ड नंबर – ___________
ENTER IMAGE TEXT – ____________ ( )
क्या है तबलीगी जमात और मरकज / What is Tablighi Jamaat and Markaz
Note 1: बगल में छोटे से लाल बॉक्स में दिए कोड को भरे के बाद पर क्लिक करने बाद जैसी सूचनाएं मांगी जाये उस क्रिया को पूरा करने के बाद आप भी योजनाओ का लाभ उठा सकते है
Note 2 :कैसे कोई भी किसान जो उस योजना के अंतर्गत आता हो वो अपने आप या अपने से किसी सम्बंधित को रजिस्टर्ड कर सकता है I
प्रधान मंत्री किसान सम्म्मान निधि मे कैसे जाने अपने नाम की इस्थिति (benificiary status ) :
इसके लिए आप को https://www.pmkisan.gov.in पे जाना होता है ,
यह लिंक डालते ही PM – Kisan Samman Nidhi की साइट अथवा पेज खुल जाएगी ,
इसके बाद आप को Farmmers Corner पे जाना है इस पर click करते ही एक नई लिस्ट खुलेगी जिसमे Benificiary Status का ऑप्शन (Option) आ जायेगा I
उस Beneficiary खोलते ही know Benificiary Status का पेज खुलेगा वहा पर दिए गए Options मेंआप को मांगी गई सूचनाओं को भरना होगा जिसपे तीन ऑप्शन (Options) आएंगे जैसे :-
आधार कार्ड नंबर या – ___________
एकाउंट नंबर या – ___________
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर- ________
इन तीनों में किसी रजिस्टर्ड सूचनाएं डालने के बाद “Get data” पे Click करेंगे तो आप को अपनी यथा इस्थिति (Current Status) पता चल जाएगी I
UP में ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने ?
प्रधान मंत्री किसान सम्म्मान निधि मे कैसे मिलेगी ग्राम के सम्मानित किसानों की सूचि (list)
आप को https://www.pmkisan.gov.in पे जाना होता है , यह लिंक डालते ही PM- Kisan Samman Nidhi की साइट अथवा पेज खुल जाएगी , इसके बाद आप को Farmers Corner पे जाना है I इस पर Click करते ही एक New लिस्ट खुलेगी जिसमे Benificiary का ऑप्शन (Option ) आ जायेगा उसे खोते ही Beneficiaries list under PM Kisan का पेज खुलेगा वहा पर दिए गए Options को आपको मांगी गई सूचनाओं को भरना होगा जैसे :-
State प्रदेश ________ का नाम भरना होगा
फिर अपने जिले ( District) का नाम ____________
फिर उप- जिले (Sub-District) का नाम ___________
फिर अपने ब्लॉक (Block) का नाम ____________
फिर अपने गांव / ग्राम (village) का नाम _____________
भर के आप को GET REPORT पर Click करना है Click करते ही सभी ग्राम वासियों का नाम आ जायेगा , उस ही लिस्ट में आप अपना नाम खोज सकते है I
प्रधान मंत्री किसान सहायता केंद्र के दिए गए संपर्क सूत्र या नंबर पर फ़ोन कर के सभी जानकारी ले सकते है एवं शिकायत दर्ज कर सकते है :-
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109 उपरोक्त नम्बरों पर कॉल करने पर पहले तो आप को अपनी सभी जानकारी देनी होगी
जेल Online eMulakat pass जाने कैसे बनेगा , कैदी से मिलना हुआ आसान , पूरे भारत में I
- NOTE:- अगर कोई शिकायत दर्ज करते है तो कॉल के बाद आप को कम्प्लेन नंबर भी massage के माध्यम से आप को मिल जायेगी या आप सहायता कर्मी से भी शिकायत संख्या भी ले सकते है | जिससे आप भविष्य में अपनी स्थिति जानने के लिए मिले शिकायत संख्या के आधार पर कर्रेंट स्टेटस जान सकते है और रिमाइंड कर सकते है I
इन विषयो पर भी पढ़े :
- क्या है Dream11, कैसे खेले और जीते / What is Dream11, how to play and win
- जैविक खेती (Organic Farming) में कृमि कम्पोजिट (Vermi Composite) की मुख्य भूमिका व लाभ
- आरोग्य सेतु अप्प के बार में जाने और डाउनलोड करने के लिए इस्पे क्लिक करे
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भारी फेरबदल - December 21, 2020
- भारत माता पूजन एवं आरती कार्यक्रम – माधव ज्ञान केंद्र नैनी प्रयागराज - November 13, 2020
- जीवन वाहिनी एम्बुलेंस सेवा – बस्ती - September 11, 2020