Online FIR UP
एफ.आई.आर (FIR) एक ऐसा शब्द है जिसे सुन एक आम जनमानस के पसीने छूट जाते हैं अगर गलती से भी किसी को अपनी शिकायत दर्ज करानी हो भले ही छोटी सी हो तो उसे बार–बार पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगाने पड़ते हैं जी हजूरी करनी पड़ती है सिफारिशें करनी पड़ती है समय तो जाता ही जाता है पर इसे वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से पीड़ित होते हैं ।
अक्सर यह देखा जाता है कि व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कराने जाता ही नहीं है और पीड़ा सहन कर लेता है एफ आई आर दर्ज नहीं होने के कारण क्षेत्र की समस्याएं ऊपर तक नहीं पहुंच पाती हैं जिससे कि देश में कितने क्राइम हुए क्या हुआ कुछ नहीं पता चल पाता है ।
अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?
पर अब यह बीते दिन की बातें हो गई है अब एफ.आई.आर (FIR) दर्ज कराना बहुत ही आसान और सरल हो गया है आप घर बैठे कहीं चलते फिरते अब एफ.आई.आर (FIR) दर्ज कर सकते हैं सब कुछ अब आपके उंगलियों का खेल बन चुका है बस आपको करना है एक काम करना होगा “यूपी कॉप (UPCOP)” एप डाउनलोड ।
कैसे करे FIR Mobile App से

यूपी पुलिस ने पुलिस में ऑनलाइन एफआईआर(FIR) के लिए मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया है और यह काफी उपयोगी है “UP COP app” .
Online FIR के लिए बस आप को UP COP app download करना हैं ।application UPCOP App Google Play Store पर उपलब्ध हैं for Andriod और iPhone Apple Store for IOS उपलब्ध हैं |
चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
कैसे चलता है यहाँ UPCOP app
1. नए यूजर को रजिस्ट्रेशन (Registration) करना पड़ेगा जिसमे निम्न जानकारी देनी होगी-

- ·नाम (Name)
- चयन लिंग (Select Gender)
- प्मोबाइल नंबर (Mobile No.)
- ईमेल आईडी (email id)
- पासवर्ड (Password)
- पासवर्ड की पुष्टि करें (Confirm Password)
2. “Get OTP” पर क्लिक करें I
3. वन टाइम पासवर्ड (One time password) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा I
4. सबमिट (Submit) पर क्लिक करें I
5. पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें I
जन्म प्रमाण पत्र Online कैसे बनवाये
6. इसके बाद “UPCOP” नमक पेज खुल जाएगा I
7. निचे लम्बी से लिस्ट खुल जाएगी फोटो सहित ,ई-प्राथमिकी पंजीकरण पर क्लिक करे I

8. ई-प्राथमिकी पंजीकरण पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा I
9. जिसपे आप अपनी साडी सही जानकारी डालेंगे जैसे नाम, जनम की तिथि, लिंग, मोबिलर नंबर (Name, Date of Birth, Gender, Mobile Number) I
10. तुरंत आपके रेजिस्टरड नंबर पर एक OTP जाएगा उसको वह तुरंत लिखे और आगे की कर्यवाही जारी रखे I
11. सारी जानकारी देने के बाद “जारी रखे “ पर क्लिक करे I
12. फिर एक नया पेज खुल के आएगा “शिकायतकर्ता “ के नाम से I
13. “शिकायतकर्ता “ पेज में सारी जानकारी दे I
निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन

14. सारी जानकारी देने के बाद ” जारी रखें “ पर क्लिक करे I
15. “शिकायतकर्ता “ का पेज फिर से खुल जाएगा I
15. यहाँ सब मांगी गई जानकारी धयान से भरे I
चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
- राष्ट्रीयता हेतु देश चुने
- शिकायत की प्रकृति चुने
- जाली भारतीय मुद्रा
- चोरी
- सेंधमारी
- गुम बच्चे
- साइबर अपराध
- लूट
16. इनमे से कोई विकल्प चुने I
17.अपनी शिकायत की प्रकृति अनुसार “अन्य उप प्रकार” चुने I
18. पीड़ित का प्रकार – उपलब्ध “है” या “नहीं” चुने , अगर उपलब्ध है तो मांगी गयी जानकारी सजा करे I
19. प्राथमिकी का विवरण सही से और धैर्य से करे I
20. अगर घटना स्थल याद हो तो दिनांक और समय अवश्य डाले I
21. फाइल का प्रकार भी चुन सकते है I
22. गैलरी से फ़ाइल एक चयन भी कर सकते है ।
NOTE:- गैलरी से एक फ़ाइल का भी चयन कर सकते है ।
23. सारी जानकारी सही देने के बाद “जमा करे” पर क्लिक करे।
जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कैसे होगा registration , Beneficiary Status और List

24. आपकी FIR हो गयी और इसके बदले आपको एक documnet मिलेगा जिसे संभाल कर रखे और आव्यशकता पड़ने पर इसको दिखाए।
हम आशा करते हैं यूपी में ऑनलाइन FIR संबंधित सारी जानकारियां आपको प्राप्त हो गई होगी I अन्य जानकारियां प्राप्त करने हेतु आप अवश्य कमेंट करें और अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
इन विषयो पर भी पढ़े :
- जैविक खेती (Organic Farming) में कृमि कम्पोजिट (Vermi Composite) की मुख्य भूमिका व लाभ
- तारामीरा की खेती और फायदे
- राजद्रोह क्या होता है
- Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे
- RTI कैसे लगाए