चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन | Character Certificate apply Online :

Spread the love

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) क्या होता है

इसे भी पढ़े : हैसियत प्रमाण पत्र

चरित्र प्रमाण पत्र या Character Certificate यह प्रमाणित करता है कि वह व्यक्ति कैसा है क्या उसके ऊपर कोई अपराधिक केस (Criminal Case) है या नहीं अगर है तो कितना  गंभीर है।  यह चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) भारत में प्रदेश की पुलिस के द्वारा होता है जो कि यह प्रमाणित करती है कि उसके क्षेत्र में रहे  रहा यहाँ  नागरिक का चरित्र सही है या नहीं।  चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) का उपयोग  सरकारी नौकरियों (government jobs) और प्राइवेट नौकरियों (private jobs) में इस्तेमाल किया जाता है।  

इसे हम पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) के रूप में भी देख सकते हैं जिससे कि स्थापित हो जाता है कि जिसे हम अपने नौकरी पर रख रहे हैं वह व्यक्ति सही है I यह Character Certificate या चरित्र प्रमाण पत्र विदेशों में बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए , पासपोर्ट बनवाने , शस्त्र लाइसेंस बनवाने सहित अन्य कामों में चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

इसे भी पढ़े : निवास प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़े : जाति प्रमाणपत्र

चरित्र प्रमाण पत्र(Character Certificate)UP में कैसे बनवाये ?

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपको चरित्र प्रमाण पत्र  बनवाना है यानी Character Certificate तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।  इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं है सरकारी ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब ना ही किसी की पैरवी करनी होगी ना ही कोई विलम्भ  होगा ना किसी को पैसे देने पड़ेंगे।  

बस आपको हमारे साथ अंत तक जुड़े रहना है हम आपको बताएंगे आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं I

इसे भी पढ़े : Online सम्पत्ति पंजीकरण

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) बनवाने की फीस

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की फीस (fees) मात्रा 50 रूपए है  जो की आप ऑनलाइन भी पेमेंट कर सकते है इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) , डेबिट कार्ड (Debit Card) , क्रेडिट कार्ड (Credit Card) अदि से । 

इसे भी पढ़ेलेखपाल कैसे बने ?

इसे भी पढ़ेग्रामीण डाक सेवक कैसे बने ?

चरित्र  प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज

  • फोटो  (photo) आवेदक की   
  • पहचान प्रमाण (Identity proof)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)

इसे भी पढ़े: Lock Down क्या होता है ?

Lockdown में खाना और अन्य सामान ना मिले तो क्या करे

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

अपना चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान और सरल है बस आपको करना है एक काम अपने मोबाइल में “UPCOP APP” (यूपी कॉप एप) डाउनलोड करें। 

  • “UPCOP APP” (यूपी कॉप एप) डाउनलोड करने के लिए उसको खोलें खुलते ही एक लंबी सी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी कुछ चित्रों के साथ I
  • उसमें आपको “चरित्र प्रमाण पत्र” (Character Certificate)  पर क्लिक करना होगा चरित्र प्रमाण पत्र पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल के आपके सामने आ जाएगा I

इसे भी पढ़ेकिसान पोर्टल 

इसे भी पढ़ेmKisan Portal पर मंडी मूल्य

charitra praman patra
  • इस पेज पर आपसे महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी गई होंगी उन्हें सही-सही भरे यह जानकारियां कुछ इस प्रकार होंगी –
  • सरकारी विभाग द्वारा अनुरोध है इसे हां या ना में चुने।
  • इसके बाद अपना प्रथम नाम और अंतिम नाम लिखें।
  • संबंध चुने जिसमें आप Father , Guardian , Husband , Mother  या Wife चुन सकते हैं।
  • इसके बाद उस  रिश्तेदार का नाम लिखे ।
  • इस सेवा को लागू करने के लिए प्रयोजन उसमें Private Services  या Government Services अपनी सुविधा अनुसार चुनें। 
  • इस सेवा विवरण को लागू करने के लिए प्रयोजन इसमें आवेदन करने के लिए उद्देश्य दर्ज करें I
  • इसके बाद प्राप्त करने का मूड  Online Mode ही रहेगा I
  •  अपना लिंग चुने –  मेल(Male) ,  फीमेल(female) , ट्रांसजेंडर (Trans gender) I
  • अपनी जन्मतिथि चुने I

इन विषयो पर भी पढ़े :

charitra praman patra
  • आपको इसमें मांगे गए तीन डॉक्यूमेंट (documents) अपलोड करने होंगे – फोटो (photo), पहचान प्रमाण (Identity proof) और एड्रेस प्रूफ (Address Proof) I
  • सारी जानकारियां सही भरने के बाद “जारी रखें” पर क्लिक करें I
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको अपना वर्तमान पता जिला पुलिस स्टेशन ठहरने की अवधि साल और महीने में चुन्नी होगी I

इसे भी पढ़े: किसान क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

charitra praman patra

इसे भी पढ़े: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

  • अंत में आपसे पूछा जाएगा “क्या आपके पास देश के किसी भी हिस्से में आप या परिवार के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड या कोई अपराधिक कार्यवाही है “अगर हां  तो उनका विवरण देना होगा अगर नहीं है तो ,  नहीं पे क्लिक करदे  I
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा ऊपर दी गई सारी जानकारियां सच है अगर आपने सब जानकारियां सही-सही दी है तो बॉक्स में क्लिक करें I
  •  इसके बाद आपको “ जमा करें “ पर क्लिक करना होगा I
  • आपका फॉर्म भर चुका है आपके सामने एक मैसेज आएगा बॉक्स में उसमें लिखा होगा –

इसे भी पढ़े: AAROGYA SETU APP

“ धन्यवाद आपका चरित्र प्रमाण अनुरोध संदर्भ संख्या ___________

भविष्य के उपयोग के लिए अपना अनुरोध संख्या को नोट करें

अपने अनुरोध को आगे बढ़ाने के लिए भुगतान करें I

इसे भी पढ़े किसान सब्सिडी योजनाएँ 

  • आपको “ठीक है” पर क्लिक करना होगा I
  • इसके बाद आपको भुगतान करना होगा भुगतान करने के बाद आप अपनी पेमेंट की स्लिप (Payment Slip) भी ले सकते हैं उसे अपने पास डाउनलोड (download) करके रखें I
  • आपके द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र का सफलतापूर्वक आवेदन हो चुका है I अपने चरित्र प्रमाण पत्र को बन के आ जाने की प्रतीक्षा करें और जैसे ही वह बन के आ जाए उसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट (Print) निकाल ले और अपनी आवश्यकता अनुसार उसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं  I

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) ऑनलाइन आवेदन के लाभ

  • घर बैठे कर सकते हैं आवेदन  
  • इधर उधर की दौड़ भाग नहीं करनी पड़ेगी चरित्र प्रमाण पत्र
  • ऑनलाइन आवेदन से समय की बचत होगी
  • आपको इधर उधर की रिश्वतखोरी का पैसा कहीं नहीं देना पड़ेगा

हम आशा करते हैं आपको हमारे पोस्ट से चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी I

ऐसी अन्य जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। 

इन विषयो पर भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top