भारत एक कृषि प्रधान देश है | यहां लगभग 61% से भी ज्यादा लोग कृषि के व्यवसाय से जुड़े हुए और अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यह एक कृषि पर निर्भर राज्य है I यहां पर अलग-अलग प्रकार की फसलों की खेती की जाती है उसी में से एक गन्ना है | गन्ने की खेती सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश होती है तथा गन्ना उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश की सबसे आगे है ।
इसे भी पढ़े : कैसे बनवाएं खराब एवं नई सड़कें गांव की जल्द से जल्द I
पूर्व में यहां देखा गया है कि चीनी मिलों की मनमानी और किसानों को उचित मूल्य देना हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है और वहीं दूसरी तरफ गन्ना पर्ची कैलेंडर (Ganna Parchi Calender) किसानों को सही समय पर गन्ना पर्ची (Ganna Parchi) ना मिल पाने की वजह से उनका गन्ना बर्बाद हो जाता था ।
इस समस्या को दूर करने के लिए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने गन्ना पर्ची कैलेंडर (Ganna Parchi Calender) को ऑनलाइन कर दिया मतलब अब कोई भी किसान अपने गन्ना पर्ची कैलेंडर (Ganna Parchi Calender) को मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से देख सकता है इसके लिए एक ऐप (App) भी बनाई गई है e-Ganna के नाम से ।
तो आइए जानते हैं हम हमारे किसान भाई अपना गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े : कैसे बनवाए बांध/नहर अपने गांव में ?
इसे भी पढ़े : UP में कैसे करे Online-FIR ?
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के मन्ध्यम से :
इसे भी पढ़े: खराब ट्रांसफार्मर कैसे बदलवाए , कैसे नया लगवाए ?
इसे भी पढ़े : मनरेगा (MNREGA) सम्बंधित शिकायत कैसे करे ?
इसे भी पढ़े : जनसुनवाई कैसे चलाए ?
- सबसे पहले आपको दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद एक पेज खुल जाएगा चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश मंत्रालय का I
- इस वेबसाइट के पेज पर आपको नीचे की ओर आना पड़ेगा लिखा होगा “किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें (Click) “आंकड़े देखें” इस पर आप क्लिक (Click) करें ।
- इस पर क्लिक (Click) करते ही एक नया ही पेज खुल जाएगा।
- सामने आप को दिख रहा होगा “डाटा देखने के लिए कैप्चा डालें (CAPTCHA) ” जिसमें कुछ अंक और अक्षर लिखे होंगे उसको दिए गए हुए बॉक्स में लिखें और ” VIEW “ पर क्लिक करें ।
- इसके बाद अगर आपको अपना यूजीसी (UGC) पता हो तो उसको डाल कर “VIEW” पर क्लिक(Click) करें अन्यथा उसका देखने का दूसरा विकल्प भी है ।
- दूसरे विकल्प के रूप में पहले आपको अपना “डिस्ट्रिक्ट” (District) चुनना होगा फिर अपने डिस्ट्रिक्ट की वह “फैक्ट्री” (factory) चुन्नी होगी जिस जगह आप गन्ना पहुंचाते हैं।
- उसके बाद अपना गांव चुने बाद “ग्रोवर” (Grower) मतलब उगानेवाला की एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम देख सकते है।
- अपना नाम चुनते ही आपकी सारी जानकारी आपके सामने उपस्थित हो जाएगी ।
- इसमें आप अपना सर्वे डेटा (SUEVEY DATA) ,प्री कैलेंडर (Pre-Calender) , गन्ना कैलेंडर (GANNA Calender) , अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर , सप्लाई टिकट , गन्ना तौल , SMS लॉग देख सकते है ।
इन विषयो पर भी पढ़े :
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे करे आवेदन ?
- जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कैसे होगा registration , Beneficiary Status और List
- KCC-किसान क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें ?
- यूपी में लेखपाल कैसे बने ?
- UP में ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने ?
इसे भी पढ़े : तारामीरा की खेती और फायदे
e-Ganna App एप के माध्यम से :
इसे भी पढ़े : क्या होती है धारा 144 और कर्फ्यू (Cerfew) ?
इसे भी पढ़े : Lock Down क्या होता हैं ?
गन्ना पर्ची कैलेंडर को ई गन्ना (e Ganna) एप के माध्यम से भी हम देख सकते हैं I तो आइए जानते हैं e-Ganna App एप को कहां से डाउनलोड (DOWNLOAD) कर सकते हैं और कैसे चलाते हैं।
- सबसे पहले आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल (ANDROID MOBILE) होना अति आवश्यक है I मोबाइल में आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाना होगा I
- उसमें ही लिखें e Ganna , यहाँ लिखते ही e Ganna App एप आपके सामने आ जाएगा I उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल (Install) कर ले । इसी गन्ना ऐप को खोलें और यहाँ खुलते ही एक पेज आ जाएगा जिसके सबसे ऊपर e Ganna लिखा होगा I
- आपको इसमें “नए किसान जोड़े” पर क्लिक करना होगा ।
- इस पर क्लिक(Click) करते ही एक नया पेज खुल जाएगा अगर आपको यूजीसी (UGC) कोड पता है तो ठीक नहीं तो आप पहले अपने जिले का चयन करें।
- अपना जिला (District) चुनने के बाद आपसे फैक्ट्री (factory) खोजने को बोला जाएगा अपनी फैक्ट्री चुने जहां पर आप गन्ना सप्लाई (GANNA SUPPLY) करते हो ।
- उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप अपने “गांव का कोड” और “किसान कोड “ डालकर सर्च कर सकते हैं I अगर यह भी नहीं पता हो तो आप “नाम से सर्च करें” पर क्लिक (Click) करें ।
- यहां आप अपने “ग्राम का नाम” एवं “किसान का नाम” दी गई हुई सूची में से निकाल ले ।
- आपकी सारी जानकारी मिलान करने के लिए बोला जाएगा , अगर आपकी सारी जानकारी सही है तो “पुष्टि करें” पर क्लिक (Click) करें।
- यह करते ही आपके सामने सारी जानकारियां दिखने लगेगी I आप की जानकारियां चार हिस्सों में बटी होंगी जिसमें “कैलेंडर ,रसीद , गन्ना तौल और भुगतान” होंगे ।
- इसमें आप अपनी सारी जानकारियां पढ़ सकते हैं और भविष्य में भी इस्तेमाल कर सकते है I
इसे भी पढ़े : AAROGYA SETU APP
इसे भी पढ़े : क्या है तबलीगी जमात और मरकज / What is Tablighi Jamaat and Markaz
गन्ना की खेती करने वाले किसान की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर :
गन्ना की खेती करने वाले किसान भाइयों हेतु अगर कोई समस्या हो कोई शिकायत हो उसके निवारण के लिए टोल फ्री नंबर भी बनाए गए हैं जिस पर वह कभी भी कॉल कर सकते हैं और अपनी सारी परेशानियां चुटकियों में दूर कर सकते हैं।
यहाँ नंबर है –
- 1800-121-3203,
- 1800-103-5823
हम आशा करते हैं आपको यहां पर अपने काम की जानकारियां अवश्य मिली होंगी ।
इन विषयो पर भी पढ़े :