निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन | Domicile Certificate apply Online

Spread the love

निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) क्या है ?

इसे भी पढ़े : हैसियत प्रमाण पत्र

निवास स्‍थान / निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate): यह साबित करने के लिए जारी किया जाता है कि प्रमाण पत्र धारण करने वाला व्‍यक्ति उस राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र (State/ Union Territories) का निवासी है जिसके द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। इस प्रमाण पत्र की आवश्‍यकता निवास के प्रमाण (Proof) के रूप में होती है जिससे कि शैक्षिक संस्‍थानों और सरकारी सेवाओं में निवास स्‍थान / निवास का कोटा (Quota) लिए जा सकते हैं और नौकरी के मामले में भी जहां स्‍थानीय निवासियों को वारीयता (Preference) दी जाती है।

इसे भी पढ़े : जाति प्रमाणपत्र

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) प्राप्‍त करने के लिए आपको क्‍या करने की आवश्‍यकता

इसे भी पढ़े :Online सम्पत्ति पंजीकरण

इसे भी पढ़े : बनवाएं खराब सड़कें गांव की 

निर्धारित आवेदन पत्र या तो ऑनलाइन उपलब्‍घ होते हैं या स्‍थानीय प्राधिकारियों से अर्थात सब डिविजनल मजिस्ट्रेट(SDM) / तहसीलदार (Tehsildar) का कार्यालय / राजस्‍व विभाग / जिला कलेक्‍टर का कार्यालय या अन्‍य प्राधिकारी जैसा कि आपके निवास के राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र द्वारा विनिर्दिष्‍ट है। आपको निर्धारित न्‍यूनतम अ‍वधि के लिए लगातार राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र में निवास करने का प्रमाण देने की आवश्‍यकता होगी या राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र में भूमि रखने का यह संबंधित राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र के नियमों पर निर्भर करता है।

अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए दस्‍तावेज, आवश्‍यकता प्राधिकारी के अधिकारी द्वारा फॉर्म को अनुप्रमाणीकरण, स्‍कूल प्रमाण पत्र और तहसील की पूछताछ रिपोर्ट की भी आवश्‍यकता हो सकती है। महिलाएं , जो राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र में मूलरूप से रहती हैं परन्‍तु ऐसे पुरूषों से विवाह करती हैं जो स्‍थायी रूप से राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र में निवास करते हैं , जो राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र के निवास स्‍थान प्रमाण पत्र के पात्र है, वे निवास स्‍थान प्रमाण पत्र के लिए पात्र है।

NOTE : निवास  प्रमाण पत्र केवल एक राज्/संघ राज् क्षेत्र में बनाए जा सकते हैं। एक से अधिक राज्/ संघ राज् क्षेत्र से निवास स्थान प्रमाण पत्र प्राप् करना एक अपराध हैं।

इसे भी पढ़ेलेखपाल कैसे बने ?

इसे भी पढ़ेग्रामीण डाक सेवक कैसे बने ?

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) बनवाने का   शुल्क

  • निवास प्रमाण पत्र बनवाने  का  शुल्क  ₹20 अधिकृत केंद्र से
  • निवास प्रमाण पत्र बनवाने  का  शुल्क  ₹10 सिटीजन पोर्टल से

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) बनवाने की समय सीमा

  • निवास स्‍थान प्रमाण पत्र बनवाने की समय सीमा 20 दिन है I

इसे भी पढ़े : खराब ट्रांसफार्मर कैसे बदलवाए

आवश्यक दस्तावेज निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) बनवाने में

  • आवेदक का फोटो
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • राशन कार्ड की छाया प्रति / बिजली का बिल
  • वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति
  • यदि शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र

जेल Online eMulakat pass

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) ऑनलाइन आवेदन  कैसे भरे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में “eSathi UP”  ऐप को डाउनलोड करना है प्ले स्टोर से दी गई हुई लिंग से – eSathi UP
  • “eSathi UP” ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे खोलें सामने आपको नागरिक सेवाएं और eSathi लिखा दिखाई देगा I
  • इसके बाद आपको “सेवाओं के लिए पंजीकृत / लॉगिन करें” पर क्लिक करना होगा I
  • इस पर क्लिक करते ही आपको “eSathi UP” के वेब पोर्टल पर भेज दिया जाएगा यहां आपको पंजीकृत करना है अगर आप नए यूजर (user) हैं तो , अगर पुराने यूजर हैं तो आपको लॉगइन (login) करना होगा अपना यूजर नेम (usernname) , पासवर्ड (password) और दिए गए हुए कैप्चा (Captcha) को बॉक्स में लिख कर “Submit” पर क्लिक करना होगा ।
  • अगर आप पंजीकृत नहीं है तो आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक करना होगा।
  • “ नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण “ पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल  कर आ जाएगा इसमें लॉगइन आईडी (login ID) , आवेदक का नाम, जन्मतिथि ,लिंग, आवासीय पता, जिला, मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी ,  सुरक्षा कोड दिए गए बॉक्स में लिखने के बाद ” सुरक्षित करें “  पर क्लिक करिए ।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात वन टाइम पासवर्ड  (OTP) आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number)  पर  एसएमएस  (SMS) के माध्यम से आएगा ।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात आवेदक नई बनाई गई यूजर आईडी (user ID) , ओटीपी (OTP) और सुरक्षा  कोड के माध्यम से पोर्टल पर लॉगइन करें।
  • इसके बाद आवेदक अपना पासवर्ड बदलें और पुनः लॉगइन पेज पर जाकर अपने यूजर आईडी (user ID) और नए पासवर्ड (password) से लॉगिन करें।
  • लॉगइन करते ही डैशबोर्ड खुल जाएगा जिसमें आप अपनी English या हिंदी भाषा  चुन सकते हैं इसमें आपको आवेदन करें पर क्लिक करना होगा I
  • आवेदन करें पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा “घोषणापत्र” के नाम जिसमें आपको “ मैं सहमत हूं “ पर क्लिक करके “आगे बढ़े” का बटन दबाना है I
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें पूरी लिस्ट दी होगी इसमें आपको “समस्त सेवाएं” जो कि 1 नंबर पर है उस पर क्लिक करना होगा I
  • इसके बाद एक नई लिस्ट खुल जाएगी “सेवा चुने” वाली जिसमें नंबर 6 पर  “
    “निवास प्रमाण पत्र “
    है उस पर क्लिक करें I
  • इसके बाद आपको निवास प्रमाण पत्र का फॉर्म भरना है और सभी मांगी गई जानकारियां सही से भरनी है I
  • मगे  जाने वाली जानकारियां कुछ इस प्रकार होंगी :

इसे भी पढ़े : जनसुनवाई ऐप चलना सीखे

domicile certificate
निवास प्रमाण पत्र

         सॆवा का प्रकार:

  1. प्रार्थी का नाम:
  2. पिता/पति/संरक्षक का नाम:
  3. माता का नाम‌:
  4. जन्म तिथि:
  5. जन्म का स्थान:
  6. पता:-
  7. मकान नम्बर:
  8. मौहल्ला/पोस्ट:
  9. जनपद:
  10. तहसील:
  11. थाना:
  12. मोबाईल नम्बर:
  13. आधार संख्या:
  14. निवास की अवधि:
  15. क्या इससे पूर्व निवासप्रमाण पत्र जारी हुआ है ?
  16. संलग्नक चयन  करें
  17. संलग्नक अपलोड करें:

इसे भी पढ़े :जेल Online eMulakat pass

NOTE : केवल .jpg|.jpeg|.gif|.png] [फोटो :अधिकतम साइज 50 kb] [संलग्नक :अधिकतम साइज 100 kb] [संलग्नक हटाने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करें

  • ऑनलाइन  form  भरने  के बाद आवेदक को पोर्टल के द्वारा यूनिक आवेदन पत्र संख्या उपलब्ध कराई जाएगी।
  • उसके बाद आवेदक सेवा से संबंधित शुल्क जमा करने हेतु “सेवा शुल्क भुगतान “ लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल द्वारा आवेदन को पेमेंट गेटवे पर भेजा जाएगा इसमें आवेदक ऑनलाइन मोड यथा डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सेवा शुल्क एवं पेमेंट गेटवे का ट्रांजैक्शन चार्ज का भुगतान करें ।
  • आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके द्वारा e Form सबमिट (Submit) करने के 24 घंटे के अंदर पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) की मदद से सेवा शुल्क का भुगतान कर दिया जाए अन्यथा उसका आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा ।
  • इसके बाद आगे आवेदक  Acknowledgement Slip को प्राप्त करने के लिए आवेदन सुरक्षित करें लिंक पर क्लिक करना होगा तथा पूर्व में प्राप्त यूनिक आवेदन पत्र संख्या और बैंक ट्रांजैक्शन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन रसीद वह सुरक्षित करें।

इसे भी पढ़ेकिसान पोर्टल 

इसे भी पढ़ेmKisan Portal पर मंडी मूल्य

  • आवेदक आवेदन की स्थिति पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन की स्थिति पर आवेदन संख्या अंकित कर प्राप्त कर सकते हैं।

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)ऑनलाइन आवेदन के लाभ

  • ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे I
  • किसी से सिफारिश नहीं करनी पड़ेगी ना ही किसी को रिश्वत देनी होगी I
  • घर बैठे अपनी सुविधा अनुसार आवेदन कर सकते हैं I
  • घर बैठे प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाएगा बिना किसी दौड़ भाग के I
  • निवास प्रमाण पत्र आपको 20 दिन के भीतर मिल जाएगा I

इन विषयो पर भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top