Site icon

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन | Domicile Certificate apply Online

domicile certificate

निवास प्रमाण पत्र

Spread the love

निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) क्या है ?

इसे भी पढ़े : हैसियत प्रमाण पत्र

निवास स्‍थान / निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate): यह साबित करने के लिए जारी किया जाता है कि प्रमाण पत्र धारण करने वाला व्‍यक्ति उस राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र (State/ Union Territories) का निवासी है जिसके द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। इस प्रमाण पत्र की आवश्‍यकता निवास के प्रमाण (Proof) के रूप में होती है जिससे कि शैक्षिक संस्‍थानों और सरकारी सेवाओं में निवास स्‍थान / निवास का कोटा (Quota) लिए जा सकते हैं और नौकरी के मामले में भी जहां स्‍थानीय निवासियों को वारीयता (Preference) दी जाती है।

इसे भी पढ़े : जाति प्रमाणपत्र

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) प्राप्‍त करने के लिए आपको क्‍या करने की आवश्‍यकता

इसे भी पढ़े :Online सम्पत्ति पंजीकरण

इसे भी पढ़े : बनवाएं खराब सड़कें गांव की 

निर्धारित आवेदन पत्र या तो ऑनलाइन उपलब्‍घ होते हैं या स्‍थानीय प्राधिकारियों से अर्थात सब डिविजनल मजिस्ट्रेट(SDM) / तहसीलदार (Tehsildar) का कार्यालय / राजस्‍व विभाग / जिला कलेक्‍टर का कार्यालय या अन्‍य प्राधिकारी जैसा कि आपके निवास के राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र द्वारा विनिर्दिष्‍ट है। आपको निर्धारित न्‍यूनतम अ‍वधि के लिए लगातार राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र में निवास करने का प्रमाण देने की आवश्‍यकता होगी या राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र में भूमि रखने का यह संबंधित राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र के नियमों पर निर्भर करता है।

अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए दस्‍तावेज, आवश्‍यकता प्राधिकारी के अधिकारी द्वारा फॉर्म को अनुप्रमाणीकरण, स्‍कूल प्रमाण पत्र और तहसील की पूछताछ रिपोर्ट की भी आवश्‍यकता हो सकती है। महिलाएं , जो राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र में मूलरूप से रहती हैं परन्‍तु ऐसे पुरूषों से विवाह करती हैं जो स्‍थायी रूप से राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र में निवास करते हैं , जो राज्‍य / संघ राज्‍य क्षेत्र के निवास स्‍थान प्रमाण पत्र के पात्र है, वे निवास स्‍थान प्रमाण पत्र के लिए पात्र है।

NOTE : निवास  प्रमाण पत्र केवल एक राज्/संघ राज् क्षेत्र में बनाए जा सकते हैं। एक से अधिक राज्/ संघ राज् क्षेत्र से निवास स्थान प्रमाण पत्र प्राप् करना एक अपराध हैं।

इसे भी पढ़ेलेखपाल कैसे बने ?

इसे भी पढ़ेग्रामीण डाक सेवक कैसे बने ?

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) बनवाने का   शुल्क

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) बनवाने की समय सीमा

इसे भी पढ़े : खराब ट्रांसफार्मर कैसे बदलवाए

आवश्यक दस्तावेज निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) बनवाने में

जेल Online eMulakat pass

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) ऑनलाइन आवेदन  कैसे भरे

इसे भी पढ़े : जनसुनवाई ऐप चलना सीखे

निवास प्रमाण पत्र

         सॆवा का प्रकार:

  1. प्रार्थी का नाम:
  2. पिता/पति/संरक्षक का नाम:
  3. माता का नाम‌:
  4. जन्म तिथि:
  5. जन्म का स्थान:
  6. पता:-
  7. मकान नम्बर:
  8. मौहल्ला/पोस्ट:
  9. जनपद:
  10. तहसील:
  11. थाना:
  12. मोबाईल नम्बर:
  13. आधार संख्या:
  14. निवास की अवधि:
  15. क्या इससे पूर्व निवासप्रमाण पत्र जारी हुआ है ?
  16. संलग्नक चयन  करें
  17. संलग्नक अपलोड करें:

इसे भी पढ़े :जेल Online eMulakat pass

NOTE : केवल .jpg|.jpeg|.gif|.png] [फोटो :अधिकतम साइज 50 kb] [संलग्नक :अधिकतम साइज 100 kb] [संलग्नक हटाने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करें

इसे भी पढ़ेकिसान पोर्टल 

इसे भी पढ़ेmKisan Portal पर मंडी मूल्य

निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)ऑनलाइन आवेदन के लाभ

इन विषयो पर भी पढ़े :

Exit mobile version