पूर्व सांसद स्व फूलन देवी की पुण्यतिथि पर सपा जनों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

UP में कैसे करे Online-FIR

प्रयागराज :

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

अन्याय, अत्याचार, शोषण के खिलाफ आजीवन लड़ते हुए शहीद हो गई फूलन देवी – योगेश

Online सम्पत्ति पंजीकरण

समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद स्व फूलन देवी की 20 वीं पुण्यतिथि पर सपा जनों ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रध्दांजलि अर्पित किया l सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सुबह 11 बजे सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, विधानपरिषद सदस्य गण बासुदेव यादव, डॉ मान सिंह यादव, वरिष्ठ नेता पप्पू लाल निषाद, पूर्व पार्षद नंद लाल निषाद “नंदा “, पन्चू लाल निषाद आदि नेताओं ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन किया l तदुपरांत आयोजित गोष्ठी में अध्यक्षता करते हुए सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा कि स्व फूलन देवी ने जुल्म, अत्याचार, शोषण के खिलाफ संघर्ष करने के लिए जंगल का रास्ता अख्तियार कर लिया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी l

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन   


   वक्ताओं ने कहा कि समाजवादीपार्टी के संस्‍थापक मा मुलायम सिंह यादव जी ने पिछड़े, गरीब घर की पीड़ित बेटी को देश की सबसे बड़ी पंचायत मे भेज कर महिलाओं खासकर पिछड़े, शोषित समाज का सम्मान बढ़ाया l सपा नेताओं ने कहा कि सपा ही एकमात्र राजनैतिक पार्टी है जो पिछड़े, अनुसूचित जाति एवं मुस्लिम समाज के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है l
 सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, पूर्व पार्षद नन्द लाल निषाद नंदा ने कहा कि सपा ने निषाद समाज़ को बालू का पट्टा, नौकरियों में आरक्षण देकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया लेकिन भाजपा ने सब कुछ छीन लिया है l निषाद समाज़ इसका बदला आगामी चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर लेगा l

जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे


   इस अवसर पर योगेश चन्द्र यादव, बासुदेव यादव, डॉ मान सिंह यादव, पप्पू लाल निषाद, नंद लाल निषाद नंदा,रंग बहादुर बबलू, तारिक सईद अज्जू, पन्चू राम निषाद, कमला यादव, राम मिलन यादव, अनिल यादव, दूध नाथ पटेल,आर. एन. यादव,निधि यादव, सचिन यादव, डॉ देवी सिंह पटेल, वजीर खान, महबूब उस्मानी, कृपा शंकर बिंद, राकेश वर्मा, बी डी निषाद, नाटे चौधरी, संदीप यादव,कमलेश रतन यादव एडवोकेट, गुफ रान मालिक, कुलदीप यादव, सुभाष गुप्ता, विजय पटेल, राजेश शर्मा, नवीन यादव, शिव शंकर यादव, त्रिभुवन यादव, हृदय मौर्य, डॉ संजय, सुरेश यादव, विजय मुन्ना, आदि मौजूद रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top