काशी तो साक्षात् शिव ही है : नरेंद्र मोदी

Spread the love

योगी के बुलडोजर

वाराणसी :

2 चाइल्ड पॉलिसी : उत्तर प्रदेश

भारत और जापान की सोच है कि हमारा विकास हमारे उल्लास के साथ जुड़ा होना चाहिए :मोदी

जेल Online eMulakat pass

Narendra Modi In Varanasi

Uniform Civil Code

आज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं वहां उन्होंने बोला कि आज के इस आयोजन में एक और व्यक्ति हैं, जिनका नाम लेना मैं भूल नहीं सकता। जापान के ही मेरे एक और मित्र- शिंजो आबे जी।

मुझे याद है, शिंजों आबे जी जब प्रधानमंत्री के तौर पर काशी आए थे, तो रुद्राक्ष के आइडिया पर उनसे मेरी चर्चा हुई थी ।

चाहे strategic एरिया हो या economic एरिया, जापान आज भारत के सबसे विश्वसनीय दोस्तों में से एक है।

हमारी दोस्ती को इस पूरे क्षेत्र की सबसे natural partnerships में से एक माना जाता है ।

भारत और जापान की सोच है कि हमारा विकास हमारे उल्लास के साथ जुड़ा होना चाहिए।

ये विकास सर्वमुखी होना चाहिए, सबके लिए होना चाहिए, और सबको जोड़ने वाला होना चाहिए ।

RTI कैसे लगाए 

Modi and Yogi in Varanasi

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बोले कि बनारस के तो रोम रोम से गीत संगीत और कला झरती है।

यहाँ गंगा के घाटों पर कितनी ही कलाएं विकसित हुई हैं, ज्ञान शिखर तक पहुंचा है और मानवता से जुड़े कितने गंभीर चिंतन हुये हैं।

इसीलिए, बनारस गीत-संगीत का, धर्म-आध्यात्म का और ज्ञान-विज्ञान का एक बहुत बड़ा ग्लोबल सेंटर बन सकता है । काशी तो साक्षात् शिव ही है।

अब जब पिछले 7 सालों में इतनी सारी विकास परियोजनाओं से काशी का श्रंगार हो रहा है, तो ये श्रंगार बिना रुद्राक्ष के कैसे पूरा हो सकता था?

अब जब ये रुद्राक्ष काशी ने धारण कर लिया है, तो काशी का विकास और ज्यादा चमकेगा, और ज्यादा काशी की शोभा बढ़ेगी ।

जाति प्रमाणपत्र Online आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top