2 चाइल्ड पॉलिसी : उत्तर प्रदेश

Spread the love

EWS Certificate | Online सम्पत्ति पंजीकरण

लखनऊ :

हैसियत प्रमाण पत्र | चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

उत्तर प्रदेश में जल्द लागू होगी 2 Child Policy

UP में कैसे करे Online-FIR 

अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

राज्य विधि आयोग (UP Law Commission ) ने जनसंख्या नियंत्रण और कल्याण के लिए एक प्रस्ताव दिया है। हमने प्रस्ताव दिया है कि कोई भी जोड़ा जो दो बच्चों की नीति का पालन करता है, उसे सभी सरकारी लाभ दिए जाएंगे। वे सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे ऐसा यूपी विधि आयोग के अध्यक्ष आदित्य नाथ मित्तल ने कहा है।

जेल Online eMulakat pass कैसे बनवाए ?

यूपी विधि आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई इस नीति का पालन नहीं करता है, तो वे ऐसी योजनाओं के लिए पात्र नहीं होंगे। उनका राशन कार्ड 4 इकाइयों तक सीमित रहेगा, वे सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे और यदि वे पहले से ही सरकारी कर्मचारी हैं, तो उन्हें पदोन्नति नहीं मिलेगी I

कैसे बनवाएं खराब सड़कें गांव की 

यूपी विधि आयोग के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि यह प्रणाली स्वैच्छिक होगी, यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से अपने परिवार के सदस्यों की संख्या सीमित रखता है, तो वे सरकारी योजनाओं के लिए पात्र होंगे। हम इसे अगस्त के दूसरे सप्ताह तक पेश करने की योजना बना रहे हैं: यूपी विधि आयोग के अध्यक्ष I

UP में शिकायत के लिये Dial 1076

आपको यह याद दिला देगी असम की बीजेपी सरकार ने भी यह नीति 2 Child Policy अपने यहां लागू करी थी I

आपको हम बता दें कि अन्य राज्य ऐसे हैं जहां पर टू चाइल्ड पॉलिसी अभी है जैसे कि राजस्थान , मध्य प्रदेश जहां पर 2001 से ही टू चाइल्ड पॉलिसी लागू है , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 1994 और गुजरात में 2005 से है I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights