सपा महानगर ने 16 सूत्रिय मांग को लेकर सदर तहसील पर दिया धरना

Spread the love

Online सम्पत्ति पंजीकरण

प्रयागराज :

जेल eMulakat pass

Samajwadi Party protest in Prayagraj

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

सपा महानगर ने 16 सूत्रिय मांग को लेकर सदर तहसील पर दिया धरना राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप ज़िलाधीकारी को सौंपा

सपा महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व पंचायत व ब्लाक प्रमुख चुनाव मे धांधली,पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम पत्रकारों व महीलाओं के उत्पीड़न,किसानो के उपर थोपा गया काला कानून,बेरोज़गार नौजवानो को रोज़गार देने,बिगड़ी कानून व्यवस्था सहित १६ सूत्रिय मांग को लेकर सदर तहसील पर सपाईयों ने दिया धरना दिया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा ।

Uniform Civil Code

Samajwadi Party protest in Prayagraj

RTI कैसेलगाए

समाजवादी पार्टी महानगर इकाई द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आहृवान पर 16 सूत्रिय मांगो को लेकर प्रयागराज के सदर तहसील पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप ज़िलाधिकारी सदर को सौंपा।

तीन घन्टे तक चले धरना प्रदर्शन मे मोदी और योगी सरकार पर ज़िला पंचायत ब्लाक प्रमुखी चुनाव मे शासन सत्ता के दम पर हुई धाधली,झूठी जीत पर पीठ थप थपाने,पत्रकारों पर खुलेआम भाजपाई गुण्डों का हमला,महिलाओं का उत्पीड़न,बेरोज़गारों को नौकरी देने सहित अनेकों मुद्दों पर जम कर नारे बाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया।सपा के प्रदर्शन को देखते हुए धरना स्थल को पुलिस की छावनी मे तब्दील कर दिया गया।धरना स्थल पर ही ज़िलाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए लोगों ने जम कर नारेबाज़ी की उप ज़िलाधिकारी सदर को महासचिव रवीन्द्र यादव ने 16 सूत्रिय मांग पत्र पढ़ कर सुनाया।

दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने में सर्व श्री इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,विनोद चन्द्र द्वबे,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,विजय वैश्य,मोईन हबीबी,दिनेश यादव,ऋचा सिंह,राजेन्द्र पटेल,वज़ीर खाँ,महबूब उसमानी,मो०शारिक,मो०गौस,ओ पी यादव,अभिमन्यु पटेल,रमाकान्त पटेल,बब्बन द्वबे,तारिक सईद अज्जू, अजय श्रीवास्तव,भूपेन्द्र श्रीवास्तव, मो०तहज़ीब,मक़सूद अहमद,अनुप यादव,मयंक यादव,सबीहा मोहानी,मंजू पाठक,मंजू यादव,सै०मो०अस्करी,शाहिद प्रधान,देव बोस,अब्दुल

अपने Area को Sanitize करवाए

समद,मो०अज़हर,मो०ज़ैद,मशहद अली खाँ,वक़ार अहमद,राकेश वर्मा,आर एन यादव,निर्मला यादव,रीता मौर्या,इंदू यादव,माल्ती यादव,मंजू पाण्डेय,प्रतिमा रावत,खुशनूमा बानो,रेनू गौतम,बीना यादव,सुषमा यादव,मो०सऊद,मो०हसीब, सैफ फरीदी,मो०असद,शहनवाज़ अहमद,मो०हमज़ा,अब्दुल अहद,राज रतन यादव,काशान सिद्दीकी,फहीम अहमद,जय भारत प्रताप,नितिन यादव,अजय यादव,आशीष पाल,सुरेन्द्र सिंह,शिव मोहन,डॉ०आफताब आलम,बच्चा पासी,मो०सुलतान,आनन्द कुमार चौधरी,सै०मो०हामिद,रोहित यादव,

पप्पू पासी,जयशंकर रावत,जय सिंह यादव,अश्विनी मिश्रा, अमित यादव,विकास यादव बालाजी,आशुतोष श्रीवास्तव,मंजीत कुमार,सोनू पटेल,सतीष कुमार,रंजीत निषाद,भोला पाल,एस पी यादव,जी एस यादव,दयाशंकर यादव,किताब अली,आकिब जावेद,श्यामू यादव,रॉबिन लोहिया गिहार,शुभम यादव,अभिलाष,आसिफ हुसैन,आसिफ अन्सारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top