सपा नगर कार्यालय सदर तहसील पर धरने को सफल बनाने को बनी रणनीति

Spread the love

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन   

प्रयागराज :

खराबट्रांसफार्मरकैसेबदलवाए

सपा नगर कार्यालय पर बैठक मे 15 जुलाई को सदर तहसील पर धरने को सफल बनाने को बनी रणनीति

अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 15 जुलाई को विभिन्न मुद्दों को लेकर सदर तहसील पर शान्तिपूर्ण होगा धरना-शासन प्रशासन ने व्यवधान डाला तो हो सकता है उग्र प्रदर्शन जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी I

दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

समाजवादी पार्टी महानगर की चौक कार्यालय पर 15 जुलाई को सभी तहसीलों पर प्रदेश व्यापी धरना और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने को लेकर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के अस्वस्थ होने के कारण महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट के संचालन मे बैठक मे धरने को सफल बनाने को रणनीति बनाई गई।

महानगर के पदाधिकारीयोंं सभी चौदह फ्रन्टल संगठनों शहर की तीनो विधान सभा व सासंद पूर्व सांसद, विधायक पूर्व विधायक,तीनो विधान सभा से विधान सभा चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदक, पार्षद व पूर्व पार्षद को धरना स्थल पर अधिक से अधिक लोगों को लाने की ज़िम्मेदारी दी गई।महासचिव रवीन्द्र यादव ने बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अधिकृत मुद्दों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए पूर्णत्या शान्तिपूर्ण तरीके से धरना देने की बात कही गई।

समान नागरिक संहिता | Uniform Civil Code

सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव जी के अनुसार संयम और अनुशासित तरीके से कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए धरना देने से लोगों को अवगत कराया।कहा गया शासन प्रशासन अगर धरने मे व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उग्र आन्दोलन के लिए वह खुद ज़िम्मेदार होगा।

बैठक में रवीन्द्र यादव,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,विजय वैश्य,मोईन हबीबी,तारिक सईद अज्जू,मो०गौस,ओ पी यादव,वक़ार अहमद,मंजू यादव,मंजू पाण्डेय,प्रतिमा रावत,रेनू गौतम बालमीकि,बीना यादव,सुषमा यादव,मशहद अली खाँ,अब्दुल समद,शाहिद प्रधान,सै०मो०अस्करी,महेष निषाद,पप्पू पासी,सै.मो.हामिद,मो.हसीब,मो०सऊद,मो.तहज़ीब,संतोष कुमार निषाद,भोला पाल,हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, शिवशंकर विश्वकर्मा,पंकज साहू, शिव ओम सिंह पटेल,जयशंकर रावत,आशीष कुमार कनौजिया, आसिफ हुसैन,आसिफ अन्सारी,उदय सिंह हेमन्त,शुभम यादव,अरशद हुसैन,राजेश यादव,दिनेश प्रजापति, विशाल सिंह,विकास कुमार केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top