प्रयागराज :
इसे भी पढ़े : हैसियत प्रमाण पत्र
तत्काल टिकट का धंधेबाज गिरफ्तार प्रयागराज
इसे भी पढ़े : EWS Certificate
आरपीएफ और डिटेक्टिव विंग ने सोमवार को तत्काल टिकट बनाकर ब्लैक करने वाले एजेंट को मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ई-टिकट बरामद हुआ है। वह अपने एजेंट आईडी के अलावा 26 निजी आईडी बनाकर तत्काल टिकट बेचने का धंधा करता था। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी एजेंट के पास से लैपटॉप, डॉयरी, प्रिंटर और 350 रुपये बरामद हुआ है।
चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
सीआईबी के इंस्पेक्टर अविनाश शंकर, आरपीएफ के दरोगा अमित कुमार द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ सोमवार को मालवीय नगर में विमल कम्युनिकेशन में छापेमारी की। वहां से विमल साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने बताया कि विमल सहज जन सेवा केंद्र, आयु, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने की आड़ में बड़े पैमाने पर रेलवे के ई-टिकटों का व्यापार कर रहा था।
जांच के दौरान उसके पास से एक टिकट मिला है, जिसे वह किसी कस्टमर के लिए बनाया है। इसके अलावा छानबीन में पता चला कि वह 13 ईटिकट बनाकर बेच चुका है। बताया गया कि विमल को एजेंट आईडी मिली हुई है। वह रेलवे टिकट बनाकर बेच सकता था लेकिन वह तत्काल टिकट बनाकर ब्लैक करता था।
तत्काल के टिकट के लिए एसी के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर के लिए सुबह 11 बजे लॉगिन होता है। इस दौरान किसी भी एजेंट की आईडी तत्काल के समय से 15 मिनट बाद लॉगिन होती है। तब तक तत्काल का टिकट बिक चुका होता है। ऐसे में शातिर एजेंट अपनी आईडी की जगह कई निजी आईडी से तत्काल का टिकट बनाकर उसे ब्लैक में बेचते हैं। यही काम विमल भी कर रहा था।
इसे भी पढ़े :
- प्रयागराज स्टेशन परचलाया गया वैक्सीनेशन अभियान - July 16, 2021
- आगरा में भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद - July 13, 2021
- प्रयागराजजिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न - July 12, 2021