प्रयागराज को 10 और नयी JCB

Spread the love

7.07.2021, प्रयागराज :

अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

15 वे वित्त आयोग से प्रयागराज को 10 और नयी JCB

हैसियत प्रमाण पत्र | चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा 15 वे वित्त आयोग (Finance Commission) के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से क्रय की गई 10 आदत एक्सकवेटर कम लोडर मशीन (JCB) का उद्घाटन कर जनता की सेवा हेतु शहर की सफाई हेतु संचालित किया गया ।

JCB से शहर के समस्त जोनों में सफाई व्यवस्था कूड़ा/मलवा निस्तारण एवं नाला सफाई का कार्य किया जाएगा । मशीन के माध्यम से शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सी एंड डी वेस्ट निस्तारण तथा नाला सफाई का कार्य समय कराने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था I

UP Online FIR कैसे करे ?

ऐसी परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए यहाँ क्रय किया गया । उक्त मशीनों हेतु नगर निगम प्रयागराज द्वारा 15 वे वित्त आयोग से 314.40 लाख रुपए का व्यय किया गया ।


वर्तमान में नगर निगम प्रयागराज में 14 रोबोट (Robot) एवं 16 JCB उपलब्ध है । शहर की सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त जोनल अधिकारियों को एक Robot व JCB आवंटित करने हेतु नगर आयुक्त को आदेशित कर दिया गया है ।

चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन


इस अवसर पर पार्षद श्री कमलेश सिंह, नेम यादव, आकाश सोनकर, मनजीत सिंह, मोइनुद्दीन, जगमोहन गुप्ता , रमीज़ अहसन, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, अमन बलेचा, सबीना सिद्धकी, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि नीरज टण्डन , अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, अवर अभियंता एस.एन. पांडेय, वीरेंद्र पांडे फोरमैन आदि लोग उपस्थित रहे ।

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या Hospital में दवा उपलब्ध ना हो तो शिकायत कैसे करें ?

इसे भी पढ़े : 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top