Site icon

48 घंटे में लगातार 8 हत्याओं को लेकर आई जी से मिले सपाई,जताया आक्रोश

samajwadi party prayagraj protest

samajwadi party prayagraj protest

Spread the love

चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

प्रयागराज :

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप

UP में कैसे करे Online-FIR

जिले में मात्र 48 घंटे के भीतर हुई 8 हत्याओं को लेकर समाजवादीपार्टी के  जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में सपाईयों के प्रतिनिधि मंडल ने आज आई जी जोन कवीन्द्र प्रताप सिंह से मिलकर आक्रोश जताया और मांग किया कि इन वारदातों का खुलासा कर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएं, वर्ना सपा के लोग सड़क पर उतर कर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे l
सपा नेताओं ने जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि महज 48 घंटे में यमुनापार में 5 एवं गंगापार में 3 हत्याएं हो गई l पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है जिसका नतीजा यह है कि कौधियारा थाना क्षेत्र के कठौली गांव में सोनू यादव की हत्या  दबंगों द्वारा सिर्फ इसलिए कर दी गई कि उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से संबंधित गाना बजाया था l इसी तरह से मेजा में अबोध बच्ची, सहित 3 अन्य, खीरी में महिला के साथ दुराचार के बाद हत्या, सोराव में दंपति की धारदार हथियार से हत्या, हंडिया क्षेत्र के सैदा बाद में युवक की लाश कुए में मिली l ऐसी तमाम वारदातों से पूरे जनपद में दहशत का माहौल है l

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन   

सोनू यादव के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी

जाति प्रमाणपत्र Online आवेदन

सपा नेताओं ने कौधियारा के सोनू यादव के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है l सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिए जाने, हत्यारों को जेल भेजे जाने की मांग करते हुए जनपद की सभी घटनाओं का शीघ्र पर्दाफ़ाश करने और कानून व्यवस्था तत्काल ठीक करने की मांग की है l सपा नेताओं ने बताया कि सोनू यादव के परिजन आज भी दहशत में है l दबंगों ने जिस तरह से दिन दहाड़े लाठियों से पीटकर मारा, कानून के लिए खुली चुनौती है l
  प्रतिनिधि मंडल मे योगेश चन्द्र यादव, डॉ मान सिंह यादव,नागेन्द्र सिंह पटेल, राम मिलन यादव,गुलाब सिंह यादव, राम सुमेर पाल, संदीप पटेल, दान बहादुर सिंह मधुर,डॉ एस पी सिंह पटेल, डॉ सुरेश यादव,रमाकांत पटेल, नाटे चौधरी, सचिन श्रीवास्तव, वजीर खान, राकेश सिंह, विजय मुन्ना, कुल दीप यादव, नेपाल पटेल, कृपा शंकर बिंद, जीत लाल पासी,त्रिभुवन यादव, चन्द्र शेखर सिंह , आदि नेतागण मौजूद रहे l

Uniform Civil Code

Exit mobile version