प्रयागराज सपा का गम्भीन आरोप : ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस की लाठी चार्ज मे दर्जनों सपा कार्यकर्ता हुए घायल

Spread the love

प्रयागराज :

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजो में हार के बाद सपा का भाजपा पर बाद आरोप । पढ़े क्या कहना है सपा प्रयागराज का –

ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस की लाठी चार्ज मे दर्जनों सपा कार्यकर्ता हुए घायल

ज़िला पंचायत चुनाव के नतीजे की घोषणा से पूर्व ही भाजपा के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने सपाईयों को तीतर बितर करने की रणनीति पर काम करते हुए लाठी चार्ज कर अपने प्रत्याशी के जीत की घोषणा कर दी।सपा महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने तानाशाही पूर्ण भाजपा के नेताओं के इशारे पर हुए लाठी चार्ज कि घोर निन्दा की।लाठी चार्ज मे जहा कम उम्र के अजय भारतीय को गम्भीर चोटें आईं और वह बेहोश हो कर सड़क पर पड़ रहा वहीं युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव के सर व पैर मे गम्भीर चोट आई।विनोद यादव व अमित यादव के पैर व हाँथ पुलिस की लाठी से ज़ख्मी हो गए।पासी समाज के प्रदेश के नेता रजनीश भारतीया के सर मे व पैर मे चोट आई जिनका सिटी स्कैन के लिए भेजा गया।वहीं अरुण यादव भी पुलिसया लाठी से घायल।महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार सभी घायलों को प्रीती हास्पिटल ले जाया गया।वही अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,एमएलसी डॉ मान सिंह यादव,पंधारी यादव,रामानन्द भारतीय,रवीन्द्र यादव,ओ पी यादव,राम मिलन यादव,संदीप पटेल,दान बहादुर मधुर,तारिक सईद अज्जू,महावीर यादव,नाटे चौधरी,पूर्व प्रमुख सन्दीप यादव,अनिता श्रीवास्तव, मंजू यादव,मंजू पाठक,पूजा मिश्रा,निशा शुक्ला,सैफ फरीदी,नेम यादव,रमीज़ अहसन,शहनवाज़ अहमद,मो०हमज़ा,अब्दुल अहद समेत भारी संख्या मे सपाई प्रीति हास्पिटल मे घायलों का हाल चाल लेने व समुचित इलाज की व्यवस्था कराने को डटे रहे।सपा नेताओं ने पुलिसया लाठी चार्ज के दम पर पंचायत अध्यक्षी पर क़बज़ा करने का आरोप लगाया।कहा प्रशासन से पहले ही धांधली होने की शिकायत की गई थी लेकिन प्रशासन पुरी तरहा भाजपा के मन माफिक़ कार्य करते हुए सपाईयों पर लाठी चार्ज कर अपना अध्यक्ष बनाने मे सफल रहा। “

प्रकाशनार्थ

यही डॉ ऋचा सिंह , प्रवक्ता समाजवादी पार्टी का कहना है कि –

” आज प्रयागराज पुलिस ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले समाजवादी कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज किया जाना बेहद निदंनीय है।
जो भारतीय जनता पार्टी के लिए जश्न का विषय है वह जनतंत्र के मानने वालों के लिए मातम का दिन है

जिस तरह से सरेआम बर्बरता पूर्वक भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनतंत्र की हत्या की है जिस तरह समाजवादी कार्यकर्ताओं को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उनको प्रताड़ित किया है उनके ऊपर लाठियां बरसाई हैं, जनता सब देख रही है यह जीत का बुलबुला आगे आने वाले 6 महीनों मे न सिर्फ फूट जाएगा बल्कि भारतीय जनता पार्टी का ज़मीनी हकीकत से भी सामना हो जायेगा।
आश्चर्यजनक बात है जो भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में बुरी तरह हार गई वही जिला पंचायत अध्यक्ष जीतना चाहते हैं किसी भी तरह सत्ता के दुरपयोग से।

यह जनतंत्र की सिर्फ हत्या ही नहीं उसका खुलेआम मजाक भी है। “

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top