उत्तर प्रदेश :
बांदा जेल में बंद बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मुख्तार अंसारी के खिलाफ अब मनी लांड्रिंग में केस दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की प्रयागराज टीम ने यह रिपोर्ट दर्ज की है। अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिकंजा कस दिया है। हाल ही में अंसारी की पत्नी और दोनों लड़कों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज करने के बाद अब ईडी ने केस दर्ज किया है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने गाजीपुर में दर्ज दो और लखनऊ में दर्ज एक मुकदमे को आधार बनाते हुए केस दर्ज किया है। आरोप है कि अंसारी ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर सरकारी और दलितों की जमीन पर कब्जा किया है। ईडी की टीम अन्य जनपदों में अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की भी छानबीन करेगी। इसके साथ ही उसकी अवैध संपत्तियों को भी अटैच करेगी।