Site icon

प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर निषाद, मल्लाह, मछुआ समाज को उनका हक़ मिलेगा

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप

Spread the love

UP में कैसे करे Online-FIR

प्रयागराज :

Online सम्पत्ति पंजीकरण

जरुरत पड़ी तो नाविकों की सुरक्षा, आर्थिक मजबूती के लिए क़ानून बनाएंगी सपा -डॉ राजपाल कश्यप

चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने आज संगम क्षेत्र में भारी बरसात के बावजूद इकट्ठेसैकड़ों की संख्या मे मल्लाह,निषाद एवं मछुआ समुदाय को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर नाविकों की सुरक्षा एवं आर्थिक मजबूती के लिए काम किया जाएगा चाहे इसके लिए नए कानून भी  बनाने पड़े। प्रयागराज के बसवारा गांव में नाविकों की नाव पर जेसीबी मशीन लगाकर भाजपा सरकार में तोड़ा गया इसकी घोर निंदा करते हैं।

भाजपा सरकार में ही वाराणसी में गुजरात से क्रूज मशीन लाई गई है जिससे नाविकों का रोजगार छीनने का खतरा हो गया है। आरोप लगाया कि भाजपा पिछड़ों दलितों के अधिकारों का शोषण कर रही है उन्हें बेरोजगार कर दर-दर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

 हैसियत प्रमाण पत्र

डॉ राजपाल कश्यप ने वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर बसवारा गांव के नाविकों को नई नाव दी जाएगी। नाविकों का एवं उनके नावों का इंश्योरेंस कराया जाएगा चाहे इसके लिए कानून  बनाना पड़े। कहा कि सपा सरकार में नदी के किनारे रहने वाले मछुआरा समुदाय के लोगों को बालू, घाट, सिंघाड़ा आदि के लिए पट्टे दिए गए थे, भाजपा सरकार में कुछ माफियाओं के हाथ में हो गया है।


 डॉक्टर राजपाल कश्यप ने आज जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, एम एल सी बासुदेव यादव, वरिष्ठ नेता पप्पूलाल निषाद के घर चाय पर गये। डॉ कश्यप कौनधियारा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता सोनू जिसकी लाठी, डंडे से पिट कर हत्या कर दी गई उसके घायल छोटे भाई संदीप यादव से मिलने पार्वती अस्पताल भी गये। संदीप को भी मारपीट के दौरान चोट आई थी जिसका इलाज चल रहा है।

अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

डॉ राजपाल कश्यप ने विभिन्न स्थानों पर सम्मलेन करके पिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम किया।नैनी एडीए के पास मजदूर सभा के अध्यक्ष एस पी यादव  के घर गोष्ठी में कहा  कि सर्वाधिक मजदूर तबका इस करोना काल में परेशान है। बिजली घर के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्मेलन को भी संबोधित किया।

रामायण कालीन निषाद राज की राजधानी श्रृंगवेरपुर में पहुंचने के बाद उनका स्वागत  स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से लादकर किया।डॉ कश्यप ने सपा की सरकार बनने पर श्रृंग्वेर पुर में निषादराज, महर्षि कश्यप, वीर एकलव्य एवं पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति एवं स्मारक बनवाने का वादा किया।

जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे

विभिन्न कार्यक्रमों में सर्व श्री योगेश चंद्र यादव,सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,लालता प्रसाद निषाद ,पंधारी यादव, डॉ मान सिंह यादव, नागेंद्र पटेल,श्यामलाल पाल, नागेंद्र पटेल,पप्पू लाल निषाद, नन्दलाल निषाद नंदा, पंचू राम निषाद,संदीप यादव भूपेंद्र श्रीवास्तव,कृपा शंकर बिन्द, राकेश वर्मा राजीव रंजन, कमला यादव, सुधा यादव, मीरा निषाद, रामप्रताप, डॉ देवी पटेल, रविंद्र यादव, रमाकांत पटेल, संजीव निषाद, महेन्द्र निषाद, हीरालाल, मटरू, संतोष निषाद,इंदु यादव, निर्मला यादव, संतलाल वर्मा, आर. एन. यादव, आदि मौजूद रहें।

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन  

Exit mobile version