प्रयागराज :

Youth In Action Prayagraj इकाई की बैठक आज दिनांक 3 जुलाई 2021 को वर्चुअल माध्यम से गूगल मीट पर सम्पन्न हुई।
जिसमें संस्था के राष्ट्रीय संयोजक व नेहरू युवा केन्द्र, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य श्रीमान शतरुद्र प्रताप जी उपस्थित रहे।
बैठक में जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमान शतरुद्र प्रताप जी ने कहा कि “हम सब महामारी से धीरे धीरे उबर रहे हैं, हमें सावधानी व सुरक्षा के साथ रहने की आवश्यकता है। हमें योग, ध्यान, प्राणायाम को अपने जीवन मे उतारना चाहिए व लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीनशन पर जोर दिया व लोगों को प्रेरित करने व वैक्सीनशन में सहयोग करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने आगामी सांगठनिक कार्यक्रमो पर भी बात की।”
इसके साथ ही संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्रीमान अरविंद पांडेय जी का पाथेय बैठक में जुड़े लोगों को प्राप्त हुआ।
बैठक का संचालन तीर्थ जी ने किया प्रमुख रूप से देवांशु जी, अभिषेक जी, विकास जी, बलराम जी, कृष्णा गुप्ता जी आदि लोग उपस्थित रहे।
- आकाशीय बिजली गिरने से मृतकों के परिजनों 4 लाख का मुआवजा - July 13, 2021
- वी.के सिंह ने प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष के पद की ली शपथ - July 12, 2021
- रोटरी क्लब इलाहाबाद का 79 वां प्रतिष्ठापन समारोह सम्पन्न - July 10, 2021