Youth in Action : राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा

Spread the love

2 चाइल्ड पॉलिसी : उत्तर प्रदेश

दिल्ली :

योगी के बुलडोजर

देश हमें देता है सब कुछ : शतरूद्र प्रताप

youth in action

लॉकडाउन में जब पूरा विश्व स्वार्थी हो गया था तथा अपनी जान बचाने के लिए लोगों को घरों में कैद होना पड़ा था उस समय में लोगों की मानसिक स्थिति गड़बड़ा रही थी।

कई लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो रहे थे ऐसे ही समय में समाज के बीच जाकर काम करने वाले तथा बहुत ही अल्प समय में सकारात्मक लोगों को जोड़कर विकास करने वाले लोगों का संगठन यूथ इन एक्शन का आज वर्चुअल मीटिंग हुआ जिसमें करीब 12 राज्यों से लोगों ने प्रतिभाग किया।
वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ भूपेंद्र ने किया। उन्होंने बताया कि जैसा यूथ इन एक्शन नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि हमारे संगठन में कौन हैं और उनका उद्देश्य क्या है।

youth in action
Dr. Bhupendra Singh

समान नागरिक संहिता | Uniform Civil Code

हमारी यात्रा का मानसिक विकास विकास तो 2012 से शुरू हुआ हो गया था और 2013 से हम लोगों ने एक कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी शुरुआत की जो आज तक अनवरत जारी है तथा यह राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है। यूथ इन एक्शन का कार्य है जो मेडिकोज, मैनेजमेंट जैसे तमाम प्रोफेशनल छात्रों को, जो राष्ट्रीय सामाजिक-आर्थिक सोच रखते हैं उनको एक प्लेटफार्म देने का काम करना डॉक्टर।

भूपेंद्र ने आगे सिलेक्टेड और इलेक्टेड जैसी दो व्यवस्थाओं के ऊपर चिंतन मंथन का विषय भी रखा जिससे प्रभावित होकर भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने यूथ ऑफ मेडिकोज के तीन सुझाव को पूरे राष्ट्र में लागू किया। आज यह संगठन उत्तराखंड ,गुजरात, बिहार ,बेंगलुरु दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बैंगलोर एवं सुदूर नॉर्थ ईस्ट जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रहा है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के काल में संगठन द्वारा किए गए कार्यों को भी विस्तार से रखा।

राम मंदिर निर्माण के लिए मिर्ज़ापुर से अयोध्या के लिए गुलाबी पत्थर भेजे

youth in action
Dr.Vinod


संगठन की घोषणा करते हुए यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ विनोद ने संगठन के विकास के लिए नई पीढ़ी और नई सोच को जोड़ने जैसे विषय पर बल दिया। उन्होंने बताया कि आज कैसे हम लोगों ने राजस्थान और दिल्ली में कार्य की शुरुआत की थी। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की।

CPI(M) युवा विंग के नेता ने 6 साल की बच्ची से 3 साल तक किया बलात्कार; फिर उसे फांसी पर लटका दिया

youth in action

योगी आदित्यनाथ : पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के साथ मिलकर कुछ लोग लखनऊ में आतंक की बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे ।

youth in action
Adv. Prashant Patel Umrao , Adv. Arvind Pandey , Dr. Vivek Soni

मुझसे ज्यादा योग्य लोग इस संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं : शतरूद्र प्रताप

राम वन विकसित करेगी सरकार, त्रेतायुग का होगा एहसास

बठक के अंत में अध्यक्षीय एवं आशीर्वचन के रूप में यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा युवा मंत्रालय के मंत्री शतरूद्र प्रताप ने नई टीम को आभार और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे आज बहुत प्रसन्नता हो रही है जो मुझसे ज्यादा योग्य लोग इस संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं । जो संगठन में घोषित किए गए हैं वह सब अपने आप में अनूठे हैं ,कोई इंजीनियर कोई डॉक्टर ,कोई किसान, कोई विद्यार्थी हैं। और इस ईश्वरीय कार्य को करने के लिए अपने आप से ईश्वर ने ऐसे लोगों को भेजा है ।

सहकारिता मंत्रालय : मोदी का नया मंत्रायल

youth in action

सामाजिक कार्यों के प्रति इन लोगों के मन में तड़प तो थी ही। लेकिन तड़प का दायरा बहुत सीमित स्तर पर था लेकिन आज यूथ इन एक्शन के माध्यम से ऐसे सारे लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर अपनी तड़प को प्रत्यक्ष रूप से रख कर इलाज भी करना शुरू किया। आज जो हम देश को देख रहे हैं, समाज को देख रहे हैं, क्या विकास होगा ,क्या हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी, देश की सीमाएं सुरक्षित होंगी जैसे हजारों अनुत्तरित समस्या से निजात पाने के लिए इस संगठन का निर्माण हुआ है।

RTI कैसे लगाए 

youth in action
Dr.Shailesh Chauhan , Anurag Pathak , Anil Mishra

हमें कुछ देना है क्योंकि हम अपने व्यक्तिगत जीवन के लिए नहीं जीते बल्कि समाज के लिए जीते हैं। उन्होंने वर्तमान में हो रही सारी समस्याओं एवं निराकरण के मार्ग को भी बताया। राजा रामचंद्र जैसे आदर्श राजा आज लुप्त होते जा रहे हैं इस विषय पर भी उन्होंने एक अच्छा प्रसंग रखा उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से हमारे संगठन ने बिना कोई फीस लिए और तो और जो संभव व्यवस्था संगठन के तरफ से हो रही थी उसके आधार पर हम लोगों ने लॉकडाउन के समय में लाखों लोगों को सहायता पहुंचाई इसके अलावा लॉकडाउन में जो लोग मानसिक रूप से परेशान हो गए थे उनको भी हम लोगों ने टेलीमेडिसिन के माध्यम से इलाज किया।

करीब आधे घंटे चले इस वर्चुअल मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में हर प्रदेश से लोग जुड़े हुए थे तथा आने वाले समय में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जल्द घोषणा के साथ इस विषय को समाप्त किया गया।

  • Published by – Shivanshu Mehta

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top