YONO SBI (योनो एसबीआई)
इसे भी पढ़े : Update Aadhaar Address
YONO SBI (योनो एसबीआई) का पूरा नाम You Only Need One (यू ओनली नीड वन) है ।
YONO SBI (योनो एसबीआई) की शुरुआत 16-03-2019 को हुआ था I YONO SBI (योनो एसबीआई) मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) और ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) दोनों में उपलब्ध हैI
इसे भी पढ़े : RTI कैसे लगाए
यह अकाउंट होल्डर को तुरंत कहीं से भी पैसा निकालने में सहायता करता है I कोई भी एसबीआई एटीएम से एसबीआई व्यापारी पीओएस मशीन (merchant POS machine) से या फिर कस्टमर सर्विस प्वाइंट (Customer Service Point) से बिना अपना एटीएम कार्ड दिखाएं या फिर बिना कोई फॉर्म भरे अपना पैसा भारत के किसी भी कोने से निकाल सकते हैं I
YONO SBI (योनो एसबीआई) आपको सभी बैंकिंग बीमा निवेश और दैनिक खरीदारी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म देता है जिसके माध्यम से आप हर तरह का ट्रांजैक्शन (transaction) कर सकते हैं।
YONO SBI (योनो एसबीआई) एक अति महत्वपूर्ण ऐप है जिसके माध्यम से आप अपने बहुत ही जरूरतें पूरी कर सकते हैं तो आइए जानते हैं YONO SBI (योनो एसबीआई) का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं अपना जीवन सुगम बनाने में I
इसे भी पढ़े : हैसियत प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़े : बेरोजगारी भत्ता Online आवेदन
SBI YONO (योनो एसबीआई) के द्वारा आप निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं
इसे भी पढ़े : Online सम्पत्ति पंजीकरण
- तत्काल खाता खोलना – अपने घर बैठे बिना कोई दौड़ भाग के आप अपना डिजिटल बचत खाता (Digital Saving Account) खोल सकते हैं और व्यक्तिगत प्लैटिनम डेबिट कार्ड (Platinum Debit Card) आपको प्राप्त होगा यहां तक कि आपको बैंक के सेवा शुल्क में भी रियायत मिलेंगी ।
- भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग की जगह – YONO SBI (योनो एसबीआई) के माध्यम से एसबीआई ग्राहक (SBI customer) को विशेष छूट और ऑफर मिलते हैं ई-कॉमर्स मर्चेंट (e-commerce merchant) व्यापारियों द्वारा।
- सरल बैंकिंग सरलीकृत – इंटरफ़ेस को समझने में आसान, सरल और सहज नेविगेशन (Navigation)
- शीघ्र भुगतान- Intelligence Fund transfer UPI सक्षम भुकतान के साथ ।
- आपका जरूरत का दोस्त – पूर्व अनुमोदित व्यक्तिगत लोन (pre approved personal loan) जो कि ₹100000 तक प्राप्त हो सकता है बिना किसी दस्तावेज या लिखा पढ़ी के मात्र 2 मिनट में ।
- पर्यावरण अनुकूल- प्लास्टिक कार्ड का पूरी तरह से बंद होना इसे पर्यावरण अनुकूल बनाता है ।
इसे भी पढ़े : जेल Online eMulakat pass
SBI YONO एप इस्तेमाल कैसे करें
इसे भी पढ़े : EWS Certificate
तो आइए जानते हैं आप SBI YONO (योनो एसबीआई) एप कैसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं ।
- सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एप्पल प्ले स्टोर (Apple Play Store) में जाएं वहां जाकर YONO SBI (योनो एसबीआई) सर्च करके डाउनलोड करें I
- इस ऐप का पूरा नाम वहां पर “ YONO SBI Mobile Banking and Lifestyles App” लिखा आपको दिखाई देगा।
- इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में खोलें I
- अगर आप पुराने कस्टमर (old customer) हैं तो “Existing Customer” पर क्लिक करें नहीं तो “New to SBI” पर क्लिक करें I
इसे भी पढ़े : धारा 144 और कर्फ्यू क्या होती है
इसे भी पढ़े : जनसुनवाई ऐप चलाना सीखे
- पुराने एसबीआई कस्टमर (old SBI customer) इसमें लोगिन (login) कर सकते हैं I
- अपनी इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) या फिर अपना एटीएम कार्ड (ATM Card) के माध्यम से वह YONO SBI (योनो एसबीआई)में रजिस्टर कर सकते हैं I
- अपनी सारी जानकारियां देने के बाद वहीं पर नए कस्टमर) एक फॉर्म (New Customer Form भरना होगा I
- पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको ऑप्शन मिलेगा “M-PIN” जो कि चार अंको (4-Digit) का पासवर्ड (Password) होगा इसे आप अपनी सुविधानुसार सुनिश्चित करें I
- यह “M-PIN” हर बार जरूरी होगा जब आप इसमें ऐप को अपने मोबाइल में खोलेंगे I
इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे करे आवेदन ?
इसे भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें ?
तो आइए जानते हैं SBI YONO (योनो एसबीआई) ऐप इस्तेमाल करने के क्या-क्या लाभ आपको मिल सकते हैं I
- YONO SBI (योनो एसबीआई) से अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं I
- YONO SBI (योनो एसबीआई) से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट के द्वारा म्यूचल फंड भी प्राप्त कर सकते हैं I
- YONO SBI (योनो एसबीआई) से अपना इंश्योरेंस (insurance) करवा सकते हैं , नई पॉलिसी ले सकते हैं या फिर किसी पुरानी पॉलिसी को भी इसके माध्यम से लिंक कर सकते हैं I
- YONO SBI (योनो एसबीआई) से ₹100000 तक का पूर्व अनुमोदित व्यक्तिगत लोन (pre approved personal loan) भी प्राप्त कर सकते हैं I
- किसी तरह की भी खरीदारी कर सकते हैं कोई भी सामान ऑर्डर कर सकते हैं YONO SBI (योनो एसबीआई) एप के माध्यम से I
- YONO SBI (योनो एसबीआई) से किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट (Bill Payment) कर सकते हैं ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं I
- अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच / एटीएम (ATM) की भी जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं I
इसे भी पढ़े : AAROGYA SETU APP
YONO SBI (योनो एसबीआई) कस्टमर केयर नंबर
इसे भी पढ़े : बनवाएं खराब सड़कें गांव की
YONO SBI (योनो एसबीआई) कस्टमर केयर नंबर :1800 111 101
योनो एसबीआई एक ऐसा ऐप जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा शुरू किया गया था। इसके द्वारा एसबीआई के ग्राहकों एक बेहतर सुविधा घर बैठे प्रदान की जा सके बिना किसी तकलीफ के , बिना कहीं लाइन में लगे ना ही अपना समय खराब करें।
इसे भी पढ़े : अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?
हम आशा करते हैं हमारे पोस्ट के द्वारा आपको SBI YONO (योनो एसबीआई) से संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी Iअन्य सूचना जिन्हें आप पाना चाहते हैं हमारे माध्यम से हमें कमेंट बॉक्स में लिखकरअवश्य बताएं I हम अपनी पूर्ण कोशिश करेंगे आपको हम सारी जानकारियां प्राप्त करा सके।
इन विषयो पर भी पढ़े :