योगी सरकार ने नए नारे के साथ किया बुकलेट जारी, सत्ता में लौटने का यह है प्लान

Spread the love

Online सम्पत्ति पंजीकरण

लखनऊ :

UP में कैसे करे Online-FIR

12 पेजो की बुकलेट में राम लाल को सबसे ऊपर जगह दी गयी

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था धर्मांतरण मंदिर जैसे मुद्दों पर बिना तुष्टीकरण के काफी कुछ काम किया जा रहा है तथा इसी कामों के बदौलत 2022 में सत्ता में वापसी के लिए प्रयासरत भी है प्रदेश सरकार ने 2022 में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है जिसमें सरकार ने इरादे नेक काम आने का नारा दिया है कोरोना संक्रमण में सरकार द्वारा किए गए कार्यों तथा सेवाओं किसानों के हित में उठाए गए कदम रोजगार से संबंधित मामले तथा माफियाओं के ऊपर होने वाली कार्रवाई के अलावा हिंदुत्व को भी प्रमुखता से स्थान दिया है।

चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन


कोरोना संक्रमण में जिस तरह प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के बावजूद गरीबों पिछड़ों एवं आर्थिक दृष्टि से विपन्न लोगों को राशन पहुंचाने से लेकर हॉस्पिटल तक जो सेवा दी है उसको भी अपने चुनावी एजेंडे में शामिल कर लिया है ।
किसानों के हित में उठाए गए फैसले तथा मदद को भी अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है। माफियाओं के ऊपर होने वाले कार्रवाई ध्वस्तीकरण तथा जब्तीकरण से लेकर गुंडों अपराधियों माफियाओं को जेल के शिकंजे के भीतर पहुंचाने जैसे मुद्दों को योगी सरकार ने प्रमुखता से स्थान दिया है, ताकि लोगों के दृष्टिकोण में कानून व्यवस्था का शासन दिख सके।
रोजगार जैसे मुद्दों के लिए सरकार ने सिपाही भर्ती शिक्षक भर्ती संस्कृत शिक्षक भर्ती तथा आयोग द्वारा होने वाली भर्तियों को भी अपने संकल्प पत्र में दूर आया है तथा रोजगार को भी अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है इसके अलावा कोरोनावायरस के समय में छोटे-छोटे स्ट्रीट वेंडरों एवं दुकानदारों को जो आर्थिक मदद की है उसे भी अपने संकल्प पत्र में दोहराया है।

जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे


अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद सरकार हिंदुत्व जैसे मुद्दों को भी प्रखर रूप से अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है ताकि हिंदू मतदाताओं को लुभाया जा सके इसके अलावा प्रदेश में अवैध मस्जिदों मजारों को भी हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था तथा भीड़भाड़ से निजात दिला कर भी हिंदुत्व जैसे मुद्दों को अपने एजेंडे में शामिल किया है।

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इरादे नेक काम अनेक जैसे चुनावी नारों को सरकार शामिल तो कर लिया है लेकिन क्या जनता सरकार के इस चुनावी एजेंडे को किस रूप में लेती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है की जनहित के मुद्दों के साथ-साथ प्रखर हिंदुत्व तथा तुष्टीकरण न करने जैसे पार्टी के सिद्धांतों और संकल्प के ऊपर पूरी तरह खरी उतरेगी।

योगी के बुलडोजर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top