प्रयागराज :
आयोग की बैठक संख्या 1131 दिनांक 02.07.2021 में विज्ञापन सं0-50 में विज्ञापित सहायक आचार्य के 47 विषयों के 2002 पदों एवं विज्ञापन सं0-46 के एक विषय भू-गर्भ विज्ञान के 01 पद के प्रति लिखित परीक्षा निम्नांकित तिथियों में 05 चरणों में सम्पन्न करते हुए उक्त विषयों के प्रति साक्षात्कार दिसम्बर 2021 से प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया।