लखनऊ :
2 चाइल्ड पॉलिसी : उत्तर प्रदेश
राज्य कर्मियों को मिल सकती है खुशखबरी
योगी के बुलडोजर
केंद्र के बाद अब राज्य कर्मियों को भी डीए मिलने की उम्मीद
जनवरी 2020 से वेतन वृद्धि की राह देख रहे राज्य कर्मियों को मिल सकती है खुशखबरी ।
11 फीसदी मिल सकता है महंगाई भत्ता ।
15 लाख राज्य कर्मी व 12 लाख पेंशनरों को मिलेगा लाभ ।
चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
जुलाई के वेतन के साथ 3 फ़ीसदी सालाना वेतन वृद्धि का लाभ मिलने की भी उम्मीद ।
सचिवालय संघ अध्यक्ष की मांग सरकार पूरे करे अपने वादे ।
कोरोना के चलते यूपी सरकार ने जनवरी 2020 से जनवरी 2021 तक महंगाई भक्तों पर लगा दी थी रोक ।
जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता दिए जाने का किया था वादा ।
सरकारी खजाने पर पड़ेगा 3000 करोड़ का अतिरिक्त भार ।
इसे भी पढ़े :