Site icon

उत्तर प्रदेश पुलिस के पद पर चयनित 5,805 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित

up news
Spread the love

लखनऊ :

उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 3 जुलाई को लोक भवन में UPPRPB द्वारा जेल वार्डर (पुरुष), जेल वार्डर (महिला), फायरमैन एवं घुड़सवार पुलिस के पद पर चयनित 5,805 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जब इतनी साफ-सुथरी व्यवस्था आपको सरकार दे रही है तो शासन की आपसे अपेक्षा भी होगी। आप इसी ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ फील्ड में जाकर अपनी सेवा प्रदेशवासियों को देंगे।

हम एकजुट होकर कार्य करेंगे तो उसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा मुझे प्रसन्नता है कि जेल वॉर्डर में 20 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति हुई है।

आरक्षी घुड़सवार का पूरा का पूरा ग्रुप ही लुप्त होता जा रहा था। लेकिन इस बार आरक्षी घुड़सवार की भी भर्ती की गई है और अच्छे नौजवान उसमें आए हैं।

Exit mobile version