Site icon

आगरा में भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद

upstf arrestin agra
Spread the love

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन  |  दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

आगरा :

UPSTF ने आगरा में भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद

समान नागरिक संहिता | Uniform Civil Code

UPSTF की टीम ने 8 कुंटल गांजे के साथ 2 लोगो को किया गिरफ्तार

ओड़ीसा से तस्करी कर यूपी के आगरा,मथुरा व आसपास के जिलों में कर रहे थे तस्करी I

ओड़ीसा से झारखंड,मध्य प्रदेश व राजिस्थान से होते हुए यूपी तक सप्लाई होती थी गांजे की खेप I

खाली ट्रक UP 51 T 9411 की फर्श में गुप्त कैविटी बनाकर लाई जा रही थी गांजे की खेप I

800 पैकेट गांजा UP STF ने हाइवे पर ट्रक में पकड़ा I

अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

STF के अफसरों के मुताबिक गांजे की अनुमानित कीमत 1.50 करोड़ रुपये I

ट्रक के साथ सोनू और कुलदीप उर्फ श्यामू शर्मा गिरफ्तार I

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की मूल रूप से बिहार व वर्तमान में मथुरा निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ गौतम सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के इशारे पर यूपी में अवैध गांजे की होती थी खेप की सप्लाई I

कल रात UPSTF ने आगरा के NH 123 भरतपुर-घौलपुर हाइवे पर की गिरफ्तारी ।

Exit mobile version