खराब ट्रांसफार्मर कैसे बदलवाए

Spread the love

चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

ट्रांसफार्मर (Transformer) खराब हो, कम क्षमता का हो या नए ट्रांसफार्मर ( New Transformer) कैसे लगवाए

जेल Online eMulakat pass जाने कैसे बनेगा

ट्रांसफार्मर(Transformer)  खराब हो , कम क्षमता का हो या फिर नए ट्रांसफार्मर को लगवाने हो जिसके लिए आपको किसी के पीछे ना भटकने की जरूरत है , ना किसी की जी हजूरी करने की जरूरत है , बहुत सरल रास्ता है दिक्कतों से निस्तारण पाने का ।

पूर्व के समय में बिजली की समस्याओं को लेकर जूझ रहे , परेशान  लोगों की शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लिए थे बड़े और कड़े फैसले  लिए , काफी अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया था और फिर प्रदेश में बिजली के हालात मैं सुधार आया ।

Online सम्पत्ति पंजीकरण

jansunwai UP
jansunwai UP

ट्रांसफार्मर (Transformer) की समस्या से कई घरों को परेशानी उठानी पड़ती है ,  तो  जितने लोग भी हो सके  मिलकर निम्नलिखित प्रक्रिया का प्रयोग करें जल्द होगी कार्यवाही I

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन   

 बस सही रास्ता अपनाने की जरूरत है , फिर ना किसी से पैरवी , जी हजूरी , चापलूसी, जनता अपना सम्मान से रहे और यह कार्यपालिका अपना काम  करेगी ।

 जीत आपकी होगी  है , जीत समाज की होगी  है, जीत जनता की होगी  है I

Uniform Civil Code

1076 सीएम हेल्पलाइन नंबर (CM helpline number) पूरे उत्तर प्रदेश के लिए इस नंबर पर ज्यादा से ज्यादा लोग कंप्लेन करें और कंप्लेन नंबर (Complaint No.)  सुरक्षित रखना ना भूलें।

 या फिर नीचे दिए गए टोल फ्री (Toll FREE) नंबर 1800 , प्रदेश के जिस हिस्से में आप आते हो उसके अनुसार इन्हें कंप्लेंट दर्ज कराएं , फिर से बताता हूं  कंप्लेंट नंबर (Complaint No.) लेना ना भूलें और कंप्लेन नंबर (Complaint No.)  को सुरक्षित जरूर रखें ।

जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे

उत्तर  प्रदेश  पावर  कॉर्पोरेशन  लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited)    1800-180-8752  (पुरे उत्तर प्रदेश के लिए )

मध्यांचल विद्युत संस्थान निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited )  –  1800-180-0440

पशिचमांचल विद्युत निगम निगम लिमिटेड (Pashchimanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)  –   1800-180-3002

दक्षिणांचल विद्युत निगम निगम लिमिटेड (Dakshinanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited ) –  1800-180-3023

पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited) -1800-180-5025

10 लाख में धर्म परिवर्तन

 और कुछ लोग जनसुनवाई एप (JANSUNWAI App) जो कि आपके मोबाइल पर है उसके माध्यम से कंप्लेंट करें ।  तरीका बहुत ही सरल है । डाउनलोड (Download) की प्रक्रिया एवं अनुपालन की प्रक्रिया दर्शाए गए लिंक पर क्लिक कर  सकते हैं – Jansunwai App

 सिर्फ आपको जनसुनवाई ऐप (JANSUNWAI App) डाउनलोड (Download) करना है ।  अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर (Registered Mobile no.) से उसमें आपको अपनी संबंधित पूरी जानकारी डालनी है ।  

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

शिकायत पंजीकरण (Registered greviance) पर आना ।

 सलेक्ट (SELECT) करते ही  विभाग (Department) चुनने का ऑप्शन (Option) आएगा जिसमें “ऊर्जा विभाग”  चुनना है I

 फिर कैटेगरी” (category) चुनने का ऑप्शन (option) आएगा  जिसमें आपको ट्रांसफार्मर (Transformer) खराब हो , कम क्षमता  का हो या नए ट्रांसफार्मर ( New Transformer)  हो वाले ऑप्शन (OPTION) को  चुनना है ।

 फिर उसके ठीक नीचे समस्या (Application Detail ) लिखनी के लिए जगह बनी है उस जगह पर अपनी समस्या लिख दें स्पष्ट (Clear)  शब्दों में । वहां पर नेक्स्ट (next) का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक (Click) कर दें।

 हैसियत प्रमाण पत्र

अगर कोई कंप्लेंट नंबर (Complaint No.) आपके पास पुराना हो या उससे संबंधित कोई कागज या फोटो हो कागज़ (paper) हो, तो पीडीएफ (PDF) पर संलग्न (Attach) करें अगर कंप्लेंट नंबर हो तो ऊपर दर्शाए गए पुराने कंप्लेंट नं (Old Complaint No.) में उन कंप्लेंट नंबरओं (Complaint No.)   का उल्लेख कर दें।

हां, अब महत्वपूर्ण (Important) बात का ख्याल रखना अति आवश्यक है कंप्लेंट नंबर (Complaint No.)  जो कि आपके रजिस्टर मोबाइल (Registered Mobile no.)  पर आएगा उसको सुरक्षित रखें उसी कंप्लेंट नंबर (Complaint No.)   के आधार पर आप रिमाइंडर”(Reminder) या पैरवी कर सकते हैं । 

समस्याएं की शिकायत जब कुछ लोग मिलकर करते हैं , तो विभाग के ऊपर दबाव अत्यधिक होता है और  शीघ्र ही उसका  सकारात्मक परिणाम (Result) भी मिलता है , जीत आपकी होती है , जीत समाज की होती है, जीत जनता की होती है

RTI कैसेलगाए

          जैसा मैंने आपको बताया कि पूर्व में यह सरकार कड़े फैसले लेने में काफी सख्त दिखी है और हम अपनी समस्याओं को जब लिखा पढ़ी में ऊपर तक पहुंचाते हैं तो उन पर कार्रवाई होना अति अनिवार्य हो जाता है

      बस सही रास्ता अपनाने की जरूरत है फिर ना किसी से पैरवी न जी हजूरी न चापलूसी जनता अपना सम्मान से रहे और यह कार्यपालिका अपना काम करेगी ।

इन विषयो पर भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top