स्वतंत्रता दिवस के पहले बड़ी आतंकी घटना की थी साजिश

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

लखनऊ :

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन  

फ्रूट बम बना आतंकवादी घटना को इंजम देने की थी साजिश

Uniform Civil Code

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आतंकवादी घटनाएं करने से पहले ही एटीएस के हत्थे चढ़े अलकायदा के आतंकवादी मिनहाज और नसीरुद्दीन के साथ ही शकील ने बड़ा रहस्योद्घाटन पुलिसिया पूछताछ में किया है ।

आतंकवाद फैलाने के नए-नए तरीके इजाद करने वाले यह आतंकवादी प्रेशर कुकर के अलावा फ्रूट बम बनाने की तैयारी में था जिससे क्षआसानी से भीड़भाड़ वाले जगहों पर विस्फोट करके एक साथ काफी बड़ी संख्या में लोगों को मारा या हताहत किया जा सके। फ्रूट बम को आसानी से सार्वजनिक जगहों जैसे बाजार ,मंदिर, गुरुद्वारे ,स्कूल, कॉलेज इत्यादि जैसे जगह पर आसानी से बिना किसी के नजर में आए ले जाकर विस्फोट किया जा सकता था।

बेरोजगारी भत्ता Online आवेदन

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी मिनहाज फ्रूट बम के रूप में शक्तिशाली हैंड ग्रेनेड को रखने की फिराक में था ।इस तरीके में ग्रेनेड को फलों के अंदर छुपा कर रखा जाता है तथा विस्फोट से पहले जहां ग्रेनेड कि पिन निकाली जाती है वहीं इसमें दबाव पड़ते ही विस्फोट हो जाए, इस विषय पर काम चल रहा था ।

योजना के मुताबिक इन घटनाओं को बिना पुलिस और इंटेलिजेंस के नजर में आए और लोगों को धोखा देकर भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थापित किया जा सकता था ,जहां खतरा भी कम था और बिस्फोट से नुकसान और जानमाल की क्षति भी ज्यादा होती।

Online सम्पत्ति पंजीकरण

ज्ञातव्य रहे कि पिछले साल बाबू पुरवा क्षेत्र में इसी तरीके से एक विस्फोट को अंजाम दिया गया था जिसमें एक गाय घायल हो गई थी। हालांकि इसके अलावा बहुत ज्यादा नुकसान तो नहीं हो पाई थी, शायद ट्रायल के रूप में उपयोग किया गया था।

इसके अलावा एटीएस की पूछताछ में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं ।अभी एटीएस द्वारा कस्टडी रिमांड के दौरान तीनों को मिनहाज और मुशीर के सामने बैठा कर पूछने की तैयारी की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा इनके षड़यंत्रों का पता लगाया जा सके। गिरफ्तार हुए इन आतंकवादियों के पास से प्रेशर कुकर ,चाकू , पिस्टल इत्यादि बरामद किया गया था ।

UP Online-FIR

रिमांड में पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर एटीएस ने लखनऊ से शकील मुस्तकीम और मुईद को गिरफ्तार किया था। इन तीनों पर संदिग्ध आतंकियों को असलहा बारूद इत्यादि विस्फोटकह सामग्री सप्लाई करने का आरोप है।

इसके पूर्व बीते रविवार को लखनऊ के काकोरी इलाके से मिनहाज और मंडियाव इलाके से मुशीर को एक ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया था तथा पूछताछ के बाद इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे कार्रवाई की जा रही है।

Shivanshu Mehta

Leave a Reply