दवा फैक्ट्री में औषधि विभाग का औचक निरीक्षण, 3 लाख की दवा जप्त, फैक्ट्री सील

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

प्रयागराज :

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन   

दवा फैक्ट्री में औषधि विभाग का औचक निरीक्षण, 3 लाख की दवा जप्त, फैक्ट्री सील

अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन  |  दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी के आदेश पर प्रयागराज के औषधि निरीक्षक गोविंद लाल गुप्ता ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के साथ नुरुल्लाह रोड स्थित कैमिडॉक एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया इस दौरान फर्म मैसर्स कैमिडॉक एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस पूर्व से ही निलंबित चल रहा था।

CPI(M) युवा विंग के नेता ने 6 साल की बच्ची से 3 साल तक किया बलात्कार; फिर उसे फांसी पर लटका दिया

औषधि निरीक्षक गोविंद लाल गुप्ता के अनुसार निरीक्षण के समय फर्म द्वारा एलोपैथिक औषधियों का निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसके कारण भंडारित एलोपैथिक औषधियां को जब्त कर लिया गया। जप्त दवाइयों की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख है।

निरीक्षण के समय 3 औषधियों एवं एक रॉ मैटेरियल का नमूना जांच हेतु लिया गया । निरीक्षण के समय फैक्ट्री में एडम लैबोरेट्रीज द्वारा निर्मित एपरग्रो सिरप की 210 बोतल भी भंडारित पाई गई जिसके कारण एडम लैबोरेट्रीज का निरीक्षण भी किया गया वहां पर निर्माण कार्य नहीं पाया गया।

2 चाइल्ड पॉलिसी : उत्तर प्रदेश

निरीक्षण के समय फर्म के डायरेक्टर प्रदीप कपूर उपस्थित थे जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी तथा फर्म के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति की जा रही है।

Ambuj Sahay

Leave a Reply