Sputnik V वैक्सीन अब प्रयागराज में भी मिलेगी

Spread the love

2 चाइल्ड पॉलिसी : उत्तर प्रदेश

प्रयागराज :

स्वतंत्रता दिवस के पहले बड़ी आतंकी घटना

Sputnik V रूस कि वैक्सीन का लखनऊ के बाद प्रयागराज में भी मिलेगी

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन  

जब किसी भी दवाई या औषधि का निर्माण होता है तो उस देश की जलवायु के सापेक्ष इसका असर भी होता है ।रूस निर्मित यह वैक्सीन प्रयागराज वासियों पर कितना कारगर होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

प्रयागराज में अभी तक को- वैक्सीन (Co vaccine)और कोवीशील्ड (Covishield)की व्यवस्था थी लेकिन रूस ( russia) से निर्मित स्पूतनिक वी (Sputnik v ) के आयात होने के कारण और शहर वासियों के पास एक नए विकल्प के रूप में Sputnik v टीका उपलब्ध हो गई है। हालांकि Sputnik v सेवा निशुल्क नहीं है और इसके बदले प्रति खुराक 1145 रुपया मूल्य निर्धारित किया गया है।

योगी के बुलडोजर 

अभी तक प्रयागराज में को वैक्सीन ( Co – vaccine ) और कोवीशील्ड ( Covishield ) की उपलब्धता जिला केंद्रों के अलावा प्रयागराज के हर प्राथमिक केंद्रों पर भी की गई है। लेकिन स्पूतनिक वी (Sputnik v) वैक्सीन के आ जाने के कारण शहर वासियों के लिए अब एक नए विकल्प के तौर पर यह दवाई उपलब्ध है ।

प्रयागराज में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik v) लगाने के लिए जॉर्ज टाउन स्थित प्रीति नर्सिंग एंड मेटरनिटी होम में व्यवस्था की गई है । जिला प्रशासन और सरकार ने फिलहाल इस रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik v) के लिए प्रीति मेटरनिटी होम को चुना है ।

RTI कैसेलगाए

इसकी जानकारी सीएमओ डॉ प्रभाकर राय (CMO) और एडिशनल सीएमओ डॉ राहुल सिंह (ACMO) ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अब प्रयागराज में टीकाकरण अभियान के लिए स्वदेश निर्मित कोवीशील्ड (covishield) और कोवैक्सीन covaccinn) के अलावा स्पूतनिक वी (Sputnik v) के आ जाने के कारण इस टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी।

प्रीति गुप्ता संचालक प्रीति मैटरनिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज में सेंटर बनने से जिले के अलावा समीपवर्ती दूसरे शहरों को भी लाभ मिलेगा। संचालिका के अनुसार Sputnik v vaccine की शुरुआत अगले हफ्ते से प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगी।

Update Aadhaar Address

इसके लिए लोगों को प्री रजिस्ट्रेशन (pre registration ) कराना होगा। हालांकि दवा की उपलब्धता के आधार पर स्पाट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था रहेगी ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को स्पूतनिक वी (Sputnik v) का दूर-दूर लगाना पड़ेगा वह भी 21 दिन के अंतराल पर तथा इसके बदले मूल्य 1145 रुपए देने होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top