
#प्रयागराज :
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय के आदेश के क्रम मे दिनांक 27/06/2021 को विश्मभर वर्मा पुत्र | सहीराम वर्मा नि० चांदपुर सलोरी थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज का खोया बैग / थैला जो समय करीब 12.10 बजे के आस पास केपीयूसी हास्टल व कृष्णा कोचिंग के बीच जाते समय रास्ते में स्कूटी से बैग/ थैला गिर गया था जिसकी सूचना श्रीमान जी द्वारा थाना कर्नलगंज व SOG टीम शहर को सूचित किया गया था। पीडित से सम्पर्क कर SOG टीम द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे व बैग गिरने के स्थान के आस पास | के कैमरो को चेक किया गया जिससे संदिग्ध व्यक्ति के बारे जानकारी प्राप्त हुयी। उसकी तलाश कर उसके कब्जे से पीडित का खोया हुआ सामान सकुशल बरामद किया गया। जिसमे कीमती सामान 600000/- रू0 के हस्ताक्षरित चेक व 45000/- रूपये नगद व आवश्यक कागजात था। उक्त बैग / थैला पीडित को सुपुर्द किया गया। पीडिता द्वारा अपना खोया सामान वापस पाने के बाद SOG टीम शहर व थाना कर्नलगंज पुलिस व जनपद प्रयागराज पुलिस की अत्याधिक प्रशंसा किये ।