Site icon

संत कबीर नगर के ग्राम जिगिना निवासी कोदारा के लिए भगवान बने 108 के ड्राइवर

Spread the love

हैसर बाजार, संत कबीर नगर के ग्राम जिगिना निवासी कोदारा के लिए भगवान बने 108 के ड्राइवर और एमटी।

संतकबीर नगर
आज हैंसर बाजार के पास एक बाइक सवार, दूसरे व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश में खुद चोटिल हो गया।
इस दुर्घटना मे उसे गंभीर चोटें आई. उसके साथ कोई अन्य सवार नहीं था, ऐसे में वह सड़क के किनारे तड़पता रहा था. तभी उत्तर प्रदेश सरकार की 108 नंबर की सेवा घायल की मदद के लिए आई. इस सेवा के अधिकारी ई एम ई रामानुज और प्रोजेक्ट मैनेजर अक्षत सिंह ने बताया कि 108 सेवा के एम टी दिलीप और ड्राइवर वीरेंद्र उधर से गुजर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक युवक दुर्घटना में घायल होकर सड़क के किनारे तड़प रहा है.एमपी दिलीप और ड्राइवर वीरेंद्र ने तुरंत घायल को एंबुलेंस में बैठाया और उसे निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक समय रहते पहुंचा दिया जिस से घायल का इलाज हो गया और उसकी जान बच गई।

Ambulance 108


108 नंबर के इस सेवा से खुश होकर घायल के पिता जो कई ने कहा कि यह सेवा हमारे बच्चे के लिए भगवान बन कर आए नहीं तो हम अपना बच्चा खो दिए थे.इस समय पेशेंट की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Exit mobile version