रोटरी क्लब इलाहाबाद का 79 वां प्रतिष्ठापन समारोह सम्पन्न

अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

प्रयागराज :

योगी के बुलडोजर देख माफियाओं के उड़े होश

सामाजिक कार्यों में रोटरी क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका-केशरी देवी

रोटरी क्लब इलाहाबाद का 79 वां प्रतिष्ठापन समारोह सिविल लाइंस के एक होटल में सम्पन्न हुआ । इसमें इस वर्ष के लिए नयी चयनित टीम को कार्यभार सौपा गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि इलाहाबाद की सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि सामाजिक कार्यों में रोटरी क्लब इलाहाबाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

EWS Certificate  |  Online सम्पत्ति पंजीकरण

कोरोना काल में भी रोटरी क्लब ने समाज में जरूरत मंदों की हर तरह से मदद किया है । उन्होंने रोटरी क्लब इलाहाबाद की नयी टीम को अपनी शुभकामना दिया। मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों का स्वागत निवर्तमान प्रेसिडेंट रवींद्र कुमार गुप्ता ने किया। क्लब की वार्षिक रिपोर्ट निवर्तमान सचिव अजय अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।

राम मंदिर निर्माण के लिए मिर्ज़ापुर से अयोध्या के लिए गुलाबी पत्थर भेजे

नये चयनित अध्यक्ष गौरेश आहूजा और सचिव रोहित मेहरोत्रा को रवींद्र कुमार गुप्ता व अजय अग्रवाल ने कालर पहना कर स्वागत किया।अध्यक्ष गौरेश आहूजा ने कहा कि रोटरी क्लब आने वाले समय में समाज के लिए समर्पित रहेगा।उन्होंने ने कहा हमारा पूरा क्लब इस समय लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोसहन किया ।

Tirthraj Singh

Leave a Reply