संघ में भारी फेरबदल

संघ में प्रत्येक 3 वर्ष में संघचालक का चुनाव किया जाता है। काशी प्रांत के सभी जिला, विभाग संघचालकों के चुनाव संपन्न होने के बाद रविवार को माधव ज्ञान केंद्र नैनी प्रयागराज में काशी प्रांत संघचालक का भी चुनाव संपन्न हुआ। अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए निर्वाचित प्रांत संघचालक डॉ विश्वनाथ लाल निगम ने अपने तीनों कार्यवाहों को मुक्त कर दिया। मुरली पाल को प्रांत कार्यवाह और डॉ राकेश तिवारी (काशी विद्यापीठ) व डॉ राजबिहारी (सीएमपी) को सह प्रांत कार्यवाह नियुक्त कर दिया। आलोक मालवीय और सोहनलाल को मात्र सदस्य के रूप में संतोष करना पड़ेगा। वैसे संघ में पद का कोई महत्व नहीं होता है। चुनाव अधिकारी वीरेंद्र जायसवाल सह क्षेत्र कार्यवाह को बनाया गया था।

निर्वाचन के उपरांत प्रांत संघचालक डॉ विश्वनाथ लाल निगम ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की।
विशेष परिवर्तन के तौर पर प्रांत कार्यवाह बांकेलाल के स्थान पर मुरली पाल को प्रांत कार्यवाह निर्वाचित किया गया।
सह प्रांत कार्यवाह आलोक मालवीय तथा सोहन लाल के स्थान पर डॉ राज बिहारी लाल तथा डॉ राकेश तिवारी को सह प्रांत कार्यवाह निर्वाचित किया गया। शारीरिक प्रमुख राजन, बौद्धिक प्रमुख डॉ सतपाल तिवारी, संपर्क प्रमुख दीनदयाल व्यवस्था प्रमुख गौरीशंकर नियुक्त हुए।
यह निर्वाचन कार्य क्षेत्र प्रचारक अनिल तथा प्रांत प्रचारक रमेश के देख-रेख में संपन्न हुआ।