राजस्थान अपना खाता | नकल जमाबंदी खसरा Online देखें

Spread the love

राजस्थान अपना खाता | Rajasthan Apna Khata

इसे भी पढ़े :राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 

इसे भी पढ़े : Update Aadhaar Address

अपना खाता राजस्थान | राजस्थान खाता नकल |भु नक्शा राजस्थान | खेत का नक्शा राजस्थान | | खाता खसरा नकल राजस्थान | Bhulekh Rajasthan | Apna Khata Rajasthan

राजस्थान सरकार के द्वारा एक नई सेवा प्रारंभ की गई है अपना खाता  (Apna Khata) जिसके द्वारा लाभार्थी अपने खाते की नकल प्राप्त कर सकते हैं वह भी ऑनलाइन इसके द्वारा लाभार्थी घर बैठे अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं I यह योजना अपना खाता  राजस्थान (Apna Khata Rajasthan) , राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई जिससे कि राज्य के नागरिकों को अपनी जमीन का जमाबंदी खसरा देखने में आसानी हो और इधर उधर की ठोकरें ना खानी पड़े ना ही किसी से पैरवी करवानी पड़े तो आइए जानते हैं हम राजस्थान के निवासी यह I

अपना खाता  राजस्थान (Apna Khata Rajasthan) के माध्यम से अपने जमाबंदी खसरा  कैसे देख सकते हैं पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

इसे भी पढ़े : RTI कैसे लगाए

खसरा नंबर (khasra Number)

खसरा नंबर (khasra Number) एक विशिष्ट भूखंड संख्या या सर्वेक्षण संख्या है जो भूमि के किसी विशिष्ट टुकड़े को दी जाती है। एक एकल खसरा संख्या में अधिकतम एक एकड़ हो सकती है I

भूलेख क्या है (bhulekh)

भूलेख (Bhulkeh) शब्द का उपयोग भूमि रिकॉर्ड (Land Record) का वर्णन करने के लिए किया जाता है और इसका उपयोग उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों में भूमि रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर के रूप में किया जाता है

अपना खाता  राजस्थान (Apna Khata Rajasthan) खाता नकल | भु नक्शा राजस्थान | खेत का नक्शा राजस्थान | खाता खसरा नकल राजस्थान

इसे भी पढ़े : NPR और NRC

सबसे पहले दी गई लिंक पर क्लिक करें जिससे कि आप  अपना खाता  राजस्थान (Apna Khata Rajasthan)  की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे – अपना खाता  राजस्थान (Apna Khata Rajasthan)

अपना खाता  राजस्थान (Apna Khata Rajasthan)  की अधिकारी वेबसाइट खुलते ही सामने आपको राजस्थान प्रदेश का नक्शा दिखाई देगा ऊपर ही जिला चुनें दिख रहा होगा उसमें जाकर आपको अपने “जिले का चयन करना होगा”

इसे भी पढ़े : आर्थिक मंदी क्या होती है ?

इसे भी पढ़े : समान नागरिक संहिता | Uniform Civil Code

अपना जिला चुनने के बाद एक नया पेज आपके सामने कोई किया जाएगा जिसमें आपके जिले का चित्रण होगा वहां पर आपको अपना “तहसील चुनना होगा” आप जहां के भी हो वहां का तहसील चुने I

इसे भी पढ़े : राजद्रोह क्या होता है | Sedition

अपना तहसील जुड़ने के बाद आपको दी गई हुई लिस्ट में से अपना “गाँव-पटवार मंडल-भू-अभि.निरी.वृत्त(संवत)”  चुनना होगा।

इसे भी पढ़े : दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

इसे भी पढ़े :YONO SBI कैसे यूज़ करें

अपना गांव चुनने के बाद आपके सामने एक नया बिल्कुल करा जाएगा जिसमें कि आपके सामने जमाबंदी नकल , आवेदक की जानकारी , नकल जारी करने के लिए विकल्प जैसे शीर्षक दिख रहे होंगे। 

नकल जारी करने के लिए आपके सामने पांच विकल्प होंगे जिसके माध्यम से आप अपने  चकबंदी की नकल प्राप्त कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार होंगे –

  • खाता से
  • खसरा से
  • नाम से
  • USN से
  • GRN से

इसे भी पढ़े : आधार एड्रेस अपडेट

इसे भी पढ़े : जन्‍म प्रमाण पत्र Online

अपनी जानकारी डालने के बाद आप अपना ऑनलाइन खसरा प्राप्त कर लेंगे I

तो इस तरह आप अपना खाता  राजस्थान (Apna Khata Rajasthan) के माध्यम से घर बैठे हैं अपना  चकबंदी खसरा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड

अपना खात पोर्टल में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे जमा करें ?

इसे भी पढ़े : क्या है तबलीगी जमात और मरकज

पहले अपना खाता राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं I

इसके बाद “नामांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें I

इसे भी पढ़े : Lock Down क्या होता हैं ?

इसे भी पढ़े : क्या है DREAM 11

इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा I

इस पेज पर आप से कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी जिन्हें आपको सही-सही से देना होगा I

इसे भी पढ़े : क्या होती है धारा 144 और कर्फ्यू

राजस्थान अपना खाता के लाभ

इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

  • अपना खाता राजस्थान से घर बैठे अपने जमाबंदी खसरा नकल प्राप्त कर सकते हैं।
  • अपना खाता राजस्थान से आपको ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ना ही लंबी-लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ेगा I
  • अपना खाता राजस्थान आने के बाद अब आपको किसी से अपनी जमाबंदी की नकल निकलवाने के लिए सिफारिश नहीं करनी होगी I
  • अपना खाता राजस्थान के माध्यम से लाभार्थी कहीं भी कभी भी अपना जमाबंदी नकल प्राप्त कर सकता है I

हम आशा करते हैं हमारे माध्यम से राजस्थान अपना खाता वेबसाइट और जमाबंदी खाता खसरा की नकल कैसे प्राप्त करें इन विषयों संबंधित आपको सारी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी। अन्य जानकारियों को प्रप्थ करने के लिए हमारे पोर्टल shrinews.com के साथ जुड़े रहे हैं।

इन विषयो पर भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top