वृक्षारोपणजन आंदोलन 2021
प्रयागराज :
वृक्षारोपणजनआंदोलन_2021 के तहत मुख्य अतिथि श्रीमती केशरी देवी पटेल मा० सांसद, फूलपर व विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह पटेल सचिव/नोडल अधिकारी की उपस्थिति में श्रीमान् IG रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह व जिला अधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री व DIG / SSP प्रयागराज श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा पौधारोपण किया गया ।