प्रयागराज थाने में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया दरोगा का जन्मदिन

प्रयागराज यूपी:

हैसियत प्रमाण पत्र | चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

थाने में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया दरोगा का जन्मदिन

UP Online FIR  |  RTI कैसे लगाए 

थाना अध्यक्ष के द्वारा एक नई पहल की गई है। थाने के अंदर इस कटते हुए केक को देखकर आप सोच रहे होंगे कि किसी की बर्थडे पार्टी चल रही है।

जी हां ये सच है लेकिन ये बर्थडे पार्टी किसी घर में नहीं बल्कि ये बर्थडे पार्टी थाने में मनाई जा रही है ये बर्थडे और किसी की नहीं बल्कि थाने में तैनात एक दरोगा जी का मनाया जा रहा है I

जन्‍म प्रमाण पत्र | जेल Online eMulakat pass


जनपद प्रयागराज के थाना पुरामुफ्ती में तैनात थाना अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के द्वारा एक बेहतरीन पहल की गई उसी थाने में तैनात उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

शहर के कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी वैसे भी अपने परिवारों से दूर रहते हैं और ऐसे में पल भर की खुशियां अगर उन्हें मिल जाए तो चेहरे पर रौनक बढ़ जाती है। उसी रौनक को बढ़ाने के लिए थाना अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के द्वारा की गई एक बेहतरीन पहल इस मौके पर उप निरीक्षक रवि कुमार, हेड मुहर्रिर रामजीवन, कांस्टेबल अतुल राय व अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़े :

Shivanshu Mehta

Leave a Reply