प्रयागराज: सुपारी देकर किशोर की हत्या करने व कराने वाले 04 नफर अभियुक्त थाना घूरपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

Spread the love

प्रयागराज :

दिनांक 01.07.2021 को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यमुनापार, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी करछना महोदय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध अपराधियों के विरुध्द अभियान के क्रम में थाना घूरपुर पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 28.06.2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 243/2021 धारा 302/201 भादवि में मृतक गोलू पुत्र धर्मराज आम्र 13 वर्ष का प्राप्त होने पर पुलिस की तत्परता व जांच से हत्या के मुकदमें में सुपारी देकर हत्या करने व कराने वाले 04 नफर अभियुक्त क्रमशः 1 मौजीलाल पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष 2. राकेश कुमार बिन्द पुत्र दयाराम बिन्द उम्र 28 वर्ष 3. चंचल बिन्द पुत्र अमृतलाल बिन्द उम्र 19 वर्ष 4. राजेश बिन्द पुत्र बनवारी लाल बिन्द उम्र 18 वर्ष निवासीगण ग्राम पंवर, सुक्खू का पूरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। जांच में अभियुक्त मौजीलाल ने 50000/- रूपये गांव के ही राकेश बिन्द को सुपारी देकर गोलू की हत्या कर अपमान का बदला लेने की बात कबूल की। उसका कहना था कि जमीनी विवाद में गोलू के दादा द्वारा अपमानित हुआ था जिसका बदला लेने के लिए गांव के ही राकेश बिन्द व चंचल बिन्द तथा राजेश बिन्द के साथ मिलकर गोलू का गांव से शाम को अपहरण कर रात में गांव से बाहर ले जाकर हत्या कर शव को सीवान में फेंक दिये थे। पुलिस की तत्परता से मौके से हत्या में प्रयुक्त रस्सी व गमछा तथा सुपारी का 20300/- रूपया बरामद हुआ तथा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित सभी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:

  1. मौजीलाल पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष
  2. राकेश कुमार बिन्द पुत्र दयाराम बिन्द उम्र 28 वर्ष
  3. चंचल बिन्द पुत्र अमृतलाल बिन्द उम्र 19 वर्ष 4. राजेश बिन्द पुत्र बनवारी लाल बिन्द उम्र 18 वर्ष

समस्त निवासीगण ग्राम पंवर, सुक्खू का पूरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज

पंजीकृत अभियोग:

  1. मु0अ0सं0 243/2021 धारा 34,302,201, 364, 120बी IPC थाना घूरपुर प्रयागराज

बरामदगी: 20300/-रूपये व हत्या में प्रयुक्त 01 अदद रस्सी नायलून, 01 अदद गमछा ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: SO राजेश उपाध्याय, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, का0 दीपक पासवान, कां० अमन कुमार सिंह व का0 राकेश पाल, म0का0 सुमन थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights