विश्व विद्यालय की छात्र राजनीति से निकले युवाओं को राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी में मिली जगह

Spread the love

RTI कैसेलगाए

प्रयागराज :

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन

समाजवादी पार्टी – प्रयागराज

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

बड़ों का हाथ – युवाओं का साथ के नारे से करेंगे बूथ मजबूत


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से प्रयागराज में युवजन सभा के जिला अध्यक्ष पद को छोड़कर सपा के चारों युवा संगठनों के जिला एवं महानगर अध्यक्ष पद की घोषणा कर दी गई l छात्र सभा के जिला अध्यक्ष पद पर अखिलेश गुप्ता एवं यूथ ब्रिगेड में मो सैफ फरीदी को पुनः जिम्मेदारी दी गई है l

जाति प्रमाणपत्र Online आवेदन

वहीं बाकी पदों पर नए चेहरों को मौका मिला है l क्रमशः लोहिया वाहिनी का जिला अध्यक्ष  नवीन यादव, महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, छात्र सभा का जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष सौरभ रामा, यूथ ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष मो सैफ फरीदी एवं महानगर अध्यक्ष शान यदुवंशी, युवजन सभा का महानगर अध्यक्ष संदीप सिंह सत्या को बनाया गया है l

समाजवादी पार्टी – प्रयागराज

समान नागरिक संहिता

प्रयागराज के ही संदीप यादव को युवजन सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष, देव बोस को यूथ ब्रिगेड का प्रदेश उपाध्यक्ष, रजनीश भारती को युवजन सभा का प्रदेश सचिव, शहादत अली को लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव, यथान्स केसरवानी को यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनाया गया है l विश्व विद्यालय की छात्र राजनीति से निकले राघवेन्द्र यादव, उदय प्रकाश यादव को राष्ट्रीय एवं अजीत विधायक को प्रदेश छात्र सभा में जगह मिली है l कुछ और कार्यकर्ताओं के अन्य संगठनों में समायोजन की संभावना है l

UP में कैसे करे Online-FIR


     सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव के अनुसार सपा ने एक नए नारे “बड़ों का हाथ – युवाओं का साथ “के संकल्प को लेकर आगामी 2022 में प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से जुट ने का मन बना लिया है l जहाँ एक ओर पार्टी के पुराने नेताओ, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अनुभवों का लाभ उठाने की पूरी कोशिश की जाएगी वहीं जुझारू, निष्ठावान और संघर्ष शील युवाओं के बल पर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती देकर 60  फीसदी से अधिक वोटों को सपा के पक्ष में करने के लिए गाँव गाँव, गली मुहल्लों में पहुंचकर लोंगो को रिझाने का काम करेंगे l

Online सम्पत्ति पंजीकरण

समाजवादी पार्टी – प्रयागराज

जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे

सपा की पूर्व सरकार में किए गए कार्यों को बताने के साथ ही भाजपा सरकार में आम आदमी की समस्याओं, ध्वस्त कानून व्यवस्था, कोरोना काल में भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार, किसानो की समस्याओं, महंगाई, सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न आदि के प्रति जागरूकता पैदा करने का काम करेंगे l
  

सपा जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर का कहना है कि पंचायत चुनाव में सत्ता धारी भाजपा के धन बल, छल के प्रयोग और प्रशासन के दुरूपयोग के बावजूद सपा ने सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख पद हथियाने में सफ़लता हासिल की है l पंचायत चुनाव में मिले जन समर्थन से सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है l    सपा प्रवक्ता दानबहादुर मधुर के अनुसार कार्यकर्ताओं द्वारा  नए वोटर बनाने काम पिछले हफ्ते ही शुरू हो गया है ।

EWS Certificate

विधान सभा और ब्लाक स्तर पर युवा संगठनों को साथ लेकर वोटर बनाने और बूथ पर मजबूती के काम में तेजी आएगी l सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने 2022 में 350 से अधिक सीटों का दावा किया है l इसी के मद्देनजर हर बूथ पर 60 फीसदी से अधिक वोटों को हासिल करने के लिए सपा कार्यकर्ता हर स्तर पर जुटेंगे l

गत 15 जुलाई को सभी तहसीलों में ज़बर्दस्त प्रदर्शन कर सपा ने संघर्ष का आगाज कर दिया है l  हर वर्ग के साथ युवाओं की नई टीम लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक प्रदेश से भाजपा की विदाई नहीं हो जाती है l

अपने Area को Sanitize करवाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top