जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण सपा का विरोध

Spread the love

EWS Certificate | Online सम्पत्ति पंजीकरण

प्रयागराज :

हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण के बाद सपा सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का किया बहिष्कार

जाति प्रमाणपत्र Online आवेदन

समाजवादीपार्टी के जिला पंचायत सदस्यों ने आज जिला पंचायत सभागार में शपथ ग्रहण के बाद लोकतन्त्र की हत्यारी भाजपा मुर्दाबाद, समाजवादीपार्टी जिन्दाबाद, मा. अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले आए l

चुके हैं।

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन | दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन


        सदन से उठकर सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में पहुंचे सदस्यों को संबोधित करते हुए सपा नेत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी रहीं श्रीमती मालती यादव ने कहा कि भाजपा ने धन, बल और छल के सहारे कुर्सी तो हासिल कर लिया है लेकिन एक वर्ष के भीतर ही बेदखल होना पड़ेगा l

इनका कार्यकाल एक साल से अधिक नहीं है l प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटा दिया जाएगा l श्रीमती मालती यादव ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध जारी रहेगा l उन्होने सदन में सपा सदस्यों की एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन पर पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि उन्हें 45 से अधिक सदस्यों का समर्थन आज भी प्राप्त है l

जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे


 जिला कार्यालय में सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महासचिव संदीप सिंह पटेल, राम मिलन यादव, अल्पना यादव, सुरेश यादव, उत्तम यादव,खिन्नी लाल पासी, सुमन कोल, सरिता, अंजलि, शिवा कांत, बृजेश यादव, जय शंकर भारती, धर्मेंद्र सरोज, हसीना बानो, कामरूल हसन, दशरथ सोनकर, डॉ विजय बाबू, मनोज कुमार, गजानन, सोम दत्त पटेल, प्रमिल यादव, मोती लाल, श्याम नारायण, भावना सिंह, अखिलेश यादव, पुष्प लता, बबीता यादव, अलकेश, शकुंतला आदि सदस्य गण एवं पार्टी के नेता मौजूद रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top