प्रयागराज : थाना करेली व खनन विभाग की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी करवाई Leave a Comment / By Ambuj Sahay / July 2, 2021 Spread the love प्रयागराज : सूत्रों से प्राप्त खबर:थाना करेली व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सैदपुर क्षेत्र में बीते 1 जुलाई को यमुना नदी किनारे अवैध खनन कर रहे लोगों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई।डंप किए हुए मोरंग को जेसीबी द्वारा नदी में फिकवाया।