प्रयागराज :
हैसियत प्रमाण पत्र | चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता | UP Online-FIR
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में प्रेक्षक बनकर आए श्री अनिल कुमार से आज सपाईयों ने स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात कर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है l सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता धारी दल भाजपा के इशारे पर पुलिस, प्रशासन सदस्यों को प्रताड़ित कर रहा है l कई सदस्यों के ऊपर फर्जी मुकदमे कायम कर दिए गए हैं l कुछ के कोटे निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है l तमाम तरह के प्रलोभन एवं धमकी देकर सत्ता धारी दल के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है l
जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं की गाड़ी बेवजह चेक की जा रही है l ज्ञापन में केंद्रीय पुलिस बल तैनात करने, मेडिकल के आधार पर सदस्यों को सहायक उपलब्ध नहीं कराने, जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी आवास एवं सांसद केशरी देवी के आवास के सामने केंद्रीय पुलिस बल तैनात करने सहित हर हाल में चुनाव एवं मतगणना को निष्पक्ष कराने की मांग की है l
मोदी का नया मंत्रायल
ज्ञापन देने वालों में सर्व श्री योगेश चन्द्र यादव,इफ्तेख़ार हुसैन, उज्ज्वल रमण सिंह, डॉ मान सिंह यादव,नागेन्द्र पटेल, पंधारी यादव संदीप पटेल, दूध नाथ पटेल, राम मिलन यादव,अनिल यादव दान बहादुर मधुर, आर एन यादव, कमलेश रतन यादव एडवोकेट, वजीर खान, मो जैद, कुलदीप यादव, आदि मौजूद रहे l
- EWS Certificate
- जनसुनवाई ऐप चलना सीखे
- बनवाएं खराब सड़कें गांव की |
- जनसुनवाई ऐप चलना सीखे