प्रयागराज :
अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ग्रामीण इलाकों मे निकली साईकिल रैली- केक काट कर ग़रीब बच्चों को बाँटा गया I
समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी की अगुवाई मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ४८ वें जन्म दिन की पूर्व संध्या पर फुलवा के नवनिर्वाचित प्रधान शनी यादव के आवास पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व नगर महासचिव रवींद्र यादव की उपस्थिती मे बड़ी संख्या मे उपस्थित सपाईयों व ग़रीब व ज़रुरतमन्दो को सम्मिलित करते हुए केक काट कर अखिलेश यादव के दिर्घायु की कामना की गई।वहीं डीजे लगी गाड़ी पर समाजवादी गीत व संगीत के बीच सपाई झण्डे व लाल टोपी से लैस सपाईयों ने साईकिल रैली निकाली और अखिलेश यादव ज़िन्दाबाद का नारा लगाते हुए फुलवा,बिसौना ,टिकुरी,करेंहदा,डाही,चिरैय्या का पुरवा आदि गाँव की फगडंडीयों से हो कर पूनाः फूलवा पर साईकिल रैली का समापन किया। यथांश केसरवानी,तिरथ यादव प्रधान,सचिन केसरवानी,संगम पटेल,चित्रांशु यादव,अंशु सिंह,शत्रुघन यादव,जीतू यादव,राजेन्द्र पटेल,हैदर अली,शुभांकर केसरवानी आदि सैकड़ों साईकिल सवार गाँव गाँव साईकिल से घूमे।रैली में महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,महासचिव रवींद्र यादव,उपाध्यक्ष मोईन हबीबी, विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल,रमाकान्त पटेल,विक्रम पटेल,नेपाल सिंह पटेल,मशहद अली खाँ,सै०मो०अस्करी,तहज़ीब अहमद आदि साईकिल सवारों का हौसला बढ़ाने को शामिल रहे।