Site icon

प्रयागराज कल्याणी देवी विद्युत खंड बिजली आपूर्ति बाधित 7 से 15 जुलाई

Spread the love

प्रयागराज :

RTI कैसे लगाए 

प्रयागराज में कल्याणी देवी विद्युत खंड कल्याणी देवी खंड से विद्युत सप्लाई 7 जुलाई, 15 जुलाई सुबह 10:30 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

हैसियत प्रमाण पत्र | चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

से जुड़े फीडर 11 केवी वाटर वर्क्स और 11 केवी ककरा घाट पर निर्माण कार्य के दौरान कल्याणी देवी खंड से विद्युत सप्लाई 7 जुलाई, 15 जुलाई सुबह 10:30 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

कल्याणी देवी विद्युत उपकेंद्र के संबंध में अधिशासी अभियंता भविष्य कुमार ने बताया कि कल्याणी देवी खंड से जुड़े फीडर 11 केवी वाटर वर्क्स और 11 केवी ककरा घाट को अधिभारिता को कम करने और निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कल्याणी देवी खंड से निकलने वाले 11 केवी की विद्युत सप्लाई 7 जुलाई से 15 जुलाई, सुबह को 10:30 बजे से शाम 3 बजे तक शटडाउन कर लिया जाएगा. जिससे उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. इसलिए सभी उपभोक्ता समय रहते पानी आदि की व्यवस्था कर ले ।

इसे भी पढ़े : UP Online FIR

इन क्षेत्रों में कटौती होगी…
कल्याणी देवी खंड से जुड़े इन क्षेत्रों में मीरापुर, सदियापुर, दरियाबाद के बाहर गांव ललिता देवी मन्दिर के आस पास इलाके हर्षवर्धन नगर, शास्त्री नगर, बरगद घाट, पंजाबी कॉलोनी और ककरा घाट आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

अधिशासी अभियंता भविष्य कुमार ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पहले पानी, मोबाइल, इनवर्टर बैटरी इत्यादि की वैकल्पिक व्यवस्था कर लें, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है ।

Exit mobile version