प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे लखनऊ

लखनऊ :

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे लखनऊ शिष्टाचार भेंट कर श्रेष्ठ जनों से प्राप्त किया आशीर्वाद


प्रयागराज जनपद के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह अपनी ऐतिहासिक जीत के कर्णधार क्रमशः पूर्व विधायक दीपक पटेल पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य विधायक विक्रमाजीत मौर्य क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव भाजपा नेता अरुण अग्रवाल अमरनाथ तिवारी कन्हैया लाल पांडे एवं अपने अनुज डॉ राहुल सिंह के साथ आज लखनऊ पहुंचकर संगठन शिल्पी प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रयागराज ही नहीं प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता हिंदू हृदय सम्राट और जीत के मार्गदर्शक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया l


जिला पंचायत अध्यक्ष मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ वीके सिंह को भाजपा नेताओं ने बधाई देते हुए प्रयागराज जिले में विकास की गंगा को और गति से बहाने को भागीरथ की संज्ञा से नवाजते हुए पुष्पित पल्लवित होने का आशीर्वाद भी दिया l


डॉ वीके सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की और पुष्पगुच्छ दिया उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए गले लगाया और हिंदुत्व की पहचान भगवा फटका पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया l

Ambuj Sahay

Leave a Reply