Site icon

प्रयागराज गंगा पार की SOG टीम ने सुशील गन हाउस से चोरी किये गए असलहों और कारतूस को बरामद किया तीन लोग गिराफ्तार।

prayagraj news
Spread the love

प्रयागराज :

प्रयागराज की गंगा पार SOG की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है पिछले साल लाल गोपाल गंज से सुशील गन हाउस से चोरी हुए असलहों को SOG टीम ने बरामद कर लिए है पुलिस ने इस वारदात में शामिल निजाम अहंमद,वाहिद,छोटे उर्फ राहमत को पकड़ा है पुलिस ने निज़ाम के पास से 5 कारतूस वाहिद के पास से एक रिवाल्वर और 2 कारतूस और राहमत के पास से एक रिवाल्वर और 3 कारतूस बरामद किया है पकड़े गए तीनो कई वारदातों में शामिल रहे है और पूर्व में इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है

Exit mobile version