EWS Certificate | Online सम्पत्ति पंजीकरण
प्रयागराज :
निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन | दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे
प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में 37 बिंदुओं के विकास प्राथमिकता कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चल रही परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से परियोजनाओं में आज तक की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए परियोजनाओं में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान देने के लिए सभी कार्यदायी संस्थाओं के नोडल को निर्देशित किया गया है।
अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?
इसी क्रम में राजकीय पाॅलिटेक्निीक कालेज फाफामऊ में कार्यों में शिथिलता बरतने के कारण नोडल अधिकारी उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के शिवाधर पाण्डेय से स्पष्टीकरण काॅल किया है। उन्होंने ट्रांसमिशन सबस्टेशन, राजकीय डिग्री कालेज, टैªफिक मैनेजमेंट, टी0बी स्प्रू आदि में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा समीक्षा के दौरान उन्होंने कहां कि टेक्नीकल टीम के साथ बीच-बीच में निरीक्षण भी कराते रहे तथा उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें।
समान नागरिक संहिता | Uniform Civil Code
उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्य में जो भी रूकावटे आ रही है, उसे तत्काल सम्बंधित अधिकारी के माध्यम से सूचित करें। लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नहरों में सिल्ट सफाई के कार्यों की प्रगति जानी तथा नहरों में पानी की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बकाया के भुगतान एवं निवेश मित्र पोर्टल की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिये है।
2 चाइल्ड पॉलिसी : उत्तर प्रदेश
नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा में अमृत योजना के नोडल अधिकारी के बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डेन कार्ड), दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस की समीक्षा की।
CPI(M) युवा विंग के नेता ने 6 साल की बच्ची से 3 साल तक किया बलात्कार; फिर उसे फांसी पर लटका दिया
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने सोलर फोटोवोलटाइक सिंचाई पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की तथा जनपद में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहां कि कार्यों में लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं कया जायेगा।
उन्होंने कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के लिए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी जितेन्द्र कुमार के साथ सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।