प्रयागराज :
प्रयागराज की दिव्यांग नसीमा बेगम जरूरतमंदों के लिए घर निकली
जेल Online eMulakat pass जाने कैसे बनेगा
प्रयागराज की दिव्यांग नसीमा बेगम न बोल, न सुन सकती है, फिर भी जरूरतमंदों के लिए घर निकली
नसीमा बेगम घर में अपने हाथों से सोयाबीन मटर की वेज बिरियानी बनकर सड़कों पर निकली ये बुर्कानशीं फुटपाथ पर बैठे गरीब जरूरतमंदों को अपने हाथों से खाने की पैकिट दिया।
लाकाडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों के लिए सड़कों पर उनकी मदद के लिए निकलती है।
जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कैसे होगा registration , Beneficiary Status और List

लॉकडाउन में खाने की होटल बंद होने से मुश्किलों में जूझ रहे गरीबों और परेशान लोगों की मदद के लिए सड़कों पर उतरकर अपने हाथों से खाना बाट रही है।
इसे भी पढ़े : हैसियत प्रमाण पत्र
जिनकी अपनी खुद की ज़िंदगी शरीर की दिव्यांगता की वजह से अधूरी है, लेकिन वह फिर भी वह परेशान लोगों के लिए मसीहा बनकर दिन -रात एक किये हुए हैं।
दिव्यांग नसीमा अपने अनूठे काम और मकसद की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं।
सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या Hospital में दवा उपलब्ध ना हो तो शिकायत कैसे करें ?
