प्रयागराज :
श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय द्वारा अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जाये अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक यमुनापार महोदय के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी करछना महोदय के पर्यवेक्षण में तथा मुझ प्रभारी निरीक्षक औद्योगिक क्षेत्र के कुशल नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.06.2021 की रात्रि 22.45 बजे मनैया तिराहे से मनैया गाँव की ओर जाने वाली सड़क से अन्दर करीब 25 मीटर से एक नफर अभियुक्त कद्दू यादव उर्फ जितेन्द्र यादव पुत्र बलवीर यादव निवासी ग्राम सल्दी का पुरा मुंगारी थाना औ. क्षेत्र जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 अदद जिन्दा देशी बम बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/2021 धारा 4/5 EXP(S) ACT पंजीकृत कराया गया।
अभियुक्त का नाम पता –
- कद्दू यादव उर्फ जितेन्द्र यादव आयु 21 वर्ष पुत्र बलवीर यादव निवासी ग्राम सल्दी का पुरा मुंगारी थाना क्षेत्र जनपद प्रयागराज ।

- भारत के नौकरशाह और भारत विरोधी नौकरशाही - December 5, 2021
- पत्रकारों पर हो रहे हमलों का समाज पर प्रभाव ! - July 11, 2021
- प्रयागराज थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा पांच अदद देशी जिन्दा बम के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार - July 1, 2021