निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन
प्रयागराज :
अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?
रिटायर्ड IPS आइपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी व एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने लोकायुक्त के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया
निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन | दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
प्रयागराज सिपाही भ्रष्टाचार केस: लोकायुक्त के समक्ष परिवाद
एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने पुलिस लाइन्स, प्रयागराज में पूर्व में तैनात रहे सिपाही अजय कुमार सिंह के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया है I
अपने परिवाद में नूतन ने कहा कि उन्हें दी जानकारी के अनुसार अजय सिंह के पास करोडो की सम्पत्ति, फार्च्यूनर 4.2 वाहन संख्या यूपी 70 सीई 3440, एक आल्टो कार एवं एक नई बुलेट है. अजय कुमार सिंह की पत्नी के नाम प्रयागराज में 05 अक्टूबर 2019 को रु० 39,22,000 तथा 10 अप्रैल 2014 को रु० 22,00,000 मूल्य के दो फ्लैट हैं. इसके अलावा उनके द्वारा गाँव मे करोडो का मकान, प्रयागराज के नारीबारी मे करोड़ो की जमीन तथा फ्लैट में पच्चीसों लाख रुपये का काम करवाने के आरोप हैं I
समान नागरिक संहिता | Uniform Civil Code
उन्होंने कहा था कि इनका लिविंग स्टैंडर्ड किसी बड़े धनाढ्य से कम नहीं बताया गया है I
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में डीजीपी से लेकर सभी अफसरों से शिकायत की किन्तु अब तक मामले में हीलाहवाली की जा रही है. प्रयागराज पुलिस ने यह कहते हुए प्रकरण को समाप्त कर दिया कि अजय सिंह वर्तमान में कौशाम्बी में तैनात हैं तथा कौशाम्बी से महंत नरेन्द्र गिरी के साथ नियुक्त हैं, अतः कौशाम्बी से जाँच करायी जाये I
CPI(M) युवा विंग के नेता ने 6 साल की बच्ची से 3 साल तक किया बलात्कार; फिर उसे फांसी पर लटका दिया
नूतन ने डीजीपी को दुबारा पत्र भेज कर जाँच की मांग की किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई. उन्होंने इन तथ्यों की जाँच कर समुचित कार्यवाही की मांग की है I